सम्भल

चोरी का शक… फिर खंभे से बांधकर पिटाई! संभल में भीड़ का इंसाफ, पुलिस की समय रहते दखल से बची जान

Sambhal Crime News: संभल के करेली गांव में ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर बिजली के खंभे से बांधकर पीटा। सूचना पर डायल-112 पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से बचाया। पूछताछ के बाद पुलिस ने शांति भंग की धाराओं में चालान कर कार्रवाई की।

2 min read
Aug 02, 2025
चोरी का शक... फिर खंभे से बांधकर पिटाई! Image Source - Social Media

Man tied to pole beaten over theft suspicion police rescue Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी। यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव करेली की है और इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

घटना बीती रात की बताई जा रही है जब एक युवक संदिग्ध अवस्था में गांव में घूम रहा था। जैसे ही ग्रामीणों ने उसे देखा, पूरे गांव में शोर मच गया कि चोर पकड़ा गया है। बिना किसी पुष्टि के, लोगों ने उस युवक को पकड़ लिया और पास के बिजली के खंभे से बांध दिया। भीड़ ने कथित रूप से उसकी जमकर पिटाई भी की।

ये भी पढ़ें

UP Weather Alert: यूपी में 3 अगस्त को मॉनसून का भयंकर अटैक, 40 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, वज्रपात और मेघगर्जन का खतरा

पुलिस की समय पर पहुंच से टली बड़ी अनहोनी

घटना की सूचना ग्रामीणों ने खुद डायल-112 पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद पुलिस युवक को थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की गई।

इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि पकड़े गए युवक के खिलाफ किसी ठोस चोरी का सबूत नहीं मिला है। हालांकि, उसकी संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए शांति भंग की धाराओं में चालान कर कार्रवाई की गई है।

चोरी की घटनाओं से डरे ग्रामीण

उल्लेखनीय है कि बीते कुछ समय से गांवों और शहरों में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। इसी डर के चलते लोग सतर्क हैं, लेकिन यह सतर्कता अब भीड़तंत्र का रूप लेने लगी है। कई बार निर्दोष लोगों को भी शक के आधार पर पकड़कर पीटा जा रहा है, जो एक खतरनाक प्रवृत्ति बनती जा रही है।

पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से अपील कर रहा है कि वे कानून को अपने हाथ में न लें, किसी पर शक होने पर तुरंत पुलिस को सूचना दें। भीड़ द्वारा पीटने की घटनाएं न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि यह किसी निर्दोष की जान भी ले सकती हैं।

Also Read
View All

अगली खबर