Sambhal Violence: यूपी में संभल हिंसा में हत्यारोपी वारिस समेत दो को पुलिस ने अरेस्ट किया है। वारिस दिल्ली में छिपा हुआ था और हाल ही में संभल पहुंचा। पुलिस ने उसके पास से अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
Sambhal Violence News: संभल पुलिस ने शारिक साटा गिरोह के सदस्य वारिस को अरेस्ट किया है। उसने संभल हिंसा (Sambhal Violence) के दौरान गोली चलाने और दो लोगों की हत्या की बात कबूल की है। पुलिस का कहना है कि वारिस के पास से दो मोबाइल बरामद हुए हैं। जिनमें आपराधिक गतिविधियों के सबूत हैं।
पुलिस पूछताछ में वारिस ने बताया है कि वह 24 नवंबर 2024 को हुए बवाल (Sambhal Violence) में शामिल था और गोली भी चलाई थी। इसमें दो लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा बताया है कि वह बवाल में शामिल होने के लिए शारिक साटा के कहने पर गया था।
एसपी कृष्ण कुमार ने बताया कि शारिक साटा गिरोह के सदस्य मुल्ला अफरोज को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। उसके द्वारा चलाई गई गोली से भी दो लोगों की जान गई थी। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।