Sambhal News: यूपी के संभल जिले के थाने अब जल्द ही साफ-सुथरे और चमकते हुए दिखेंगे। थानों में खड़े मुकदमाती और अन्य मामलों में पड़े वाहनों की पुलिस ने सूची तैयार की है। वाहन ऐप और एआरटीओ कार्यालय से वाहनों की स्वामियों का पता लगाकर उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
Sambhal News Today: संभल जिले के थाने अब जल्द ही साफ-सुथरे और चमकते हुए दिखेंगे। थानों में खड़े मुकदमाती और अन्य मामलों में पड़े वाहनों की पुलिस ने सूची तैयार की है। वाहन ऐप और एआरटीओ कार्यालय से वाहनों की स्वामियों का पता लगाकर उन्हें नोटिस भेजने की कार्रवाई की जाएगी। अगर, नोटिस के बाद भी वाहन स्वामी कोर्ट से वाहन को अवमुक्त नहीं कराते हैं तो उनकी प्रक्रिया के अंतर्गत नीलामी कराई जाएगी। थाने साफ-सुथरे होने से पुलिसकर्मी बीमारियों की चपेट में नहीं आएंगे और वहां का माहौल बेहतर बनेगा।
सदर कोतवाली, नखासा कोतवाली समेत जनपद के सभी थानों में विभिन्न मामलों में पकड़े गए 2365 वाहन खड़े हैं। थानों में खड़े इन वाहनों से गंदगी पसरी हुई है। ऐसे में बारिश के मौसम में थानों में मच्छर और अन्य प्रकार के कीट पनप रहे हैं। जिससे पुलिसकर्मियों को संक्रामक रोग फैलने और सांप निकलने का भी खतरा बना हुआ है। पुलिस अफसरों ने थानों को चमकाने की कवायद शुरू की है। सभी थानों में पड़े पुराने वाहनों को चिन्हित किया गया है।
अब उन वाहनों के मालिकों का वाहन ऐप और एआरटीओ के यहां से पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। वाहन स्वामियों के बारे में जानकारी होने पर उन्हें नोटिस भेजे जाएंगे कि वह अपने वाहन को कोर्ट से अवमुक्त करा लें। अगर वाहन स्वामी अपने वाहनों को अवमुक्त नहीं कराते हैं तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित होने के बाद प्रक्रिया के अनुसार वाहनों की नीलामी कराई जाएगी। जिससे थाने साफ-सुथरे होंगे और थाना परिसरों का माहौल बेहतर बनेगा।