11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कंपकंपाती ठंड ने छीनी जान: गन्ने के खेत में मिला गुमनाम बुजुर्ग का अकड़ा शव!

Sambhal News: संभल में भीषण शीतलहर के बीच एक अज्ञात बुजुर्ग की ठंड लगने से मौत हो गई। उनका शव नखासा थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव में गन्ने के खेत से बरामद हुआ, जहां पहचान न होने के कारण पुलिस जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

Jan 11, 2026

गन्ने के खेत में ठंड से मृत बुजुर्ग का शव

संभल में शीतलहर के कारण गन्ने के खेत में मिला बुजुर्ग का शव...

Elderly man dies cold wave sambhal: यूपी के संभल जिले में जारी भीषण शीतलहर ने एक बुजुर्ग ग्रामीण की जान ले ली। रविवार सुबह नखासा थाना क्षेत्र के शरीफपुर गांव में सड़क किनारे स्थित गन्ने के खेत में करीब 60 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। खेतों में काम करने पहुंचे किसानों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।

पास जाकर देखने पर कोई हलचल नहीं दिखी

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बुजुर्ग गन्ने के खेत में जमीन पर दरी बिछाकर सोए हुए थे और ऊपर से रजाई ओढ़ रखी थी। शुरुआती तौर पर ऐसा लगा मानो वह आराम कर रहे हों, लेकिन पास जाकर देखने पर कोई हलचल नहीं दिखी। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया।

शरीर की हालत ने बताई सर्दी की मार

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव की जांच की तो बुजुर्ग का पूरा शरीर अकड़ा हुआ मिला। हाथ और पैर ऐंठे हुए थे, जिससे साफ संकेत मिला कि मौत ठंड लगने के कारण हुई है। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल को सुरक्षित कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

पहचान बनी सबसे बड़ी चुनौती

शव मिलने की सूचना पर आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए, लेकिन कोई भी बुजुर्ग की पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने करीब तीन घंटे तक शरीफपुर समेत आसपास के गांवों में पूछताछ की, मगर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई।

भीख मांगकर गुजारा करने की आशंका

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुजुर्ग अक्सर ककरौआ और फत्तेहपुर गांवों की ओर भीख मांगते हुए देखे जाते थे। आशंका जताई जा रही है कि ठंड से बचने के लिए वह गन्ने के खेत में रजाई-दरी लेकर सो गए होंगे, लेकिन रात की सर्दी जानलेवा साबित हुई।

पुलिस जांच में क्या-क्या मिला

थाना प्रभारी संजीव बालियान ने बताया कि शव के पास से एक दरी, एक रजाई और कपड़ों से भरा एक झोला बरामद किया गया है। इसके अलावा कोई पहचान संबंधी दस्तावेज या अन्य सामान नहीं मिला है, जिससे बुजुर्ग की शिनाख्त हो सके।

मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया शव

फिलहाल पुलिस ने शव को जिला संयुक्त चिकित्सालय की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। पहचान सुनिश्चित करने के लिए बुजुर्ग की फोटो सोशल मीडिया और स्थानीय नेटवर्क के जरिए प्रसारित की जा रही है। यदि समय रहते पहचान नहीं हो पाती है तो नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।