सम्भल

सोशल मीडिया ‘गालीबाज परियों’ पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, महक और परी की ID होगी सस्पेंड

Mehak and Pari Sambhal: यूपी के संभल की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर बहनें महक और मेहरूल निशा उर्फ परी एक बार फिर विवादों में हैं। अश्लील वीडियो और अमर्यादित कंटेंट के चलते पुलिस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक को ID सस्पेंड करने के लिए पत्र भेजा है।

2 min read
Jul 19, 2025
महक और परी की ID होगी सस्पेंड | Image Source - Social Media

Police tightened its grip against Mehak and Pari in Sambhal: संभल की दो बहनें मेहरूल निशा उर्फ परी और महक एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अश्लील और अमर्यादित कंटेंट शेयर करने के मामले में असमोली थाना पुलिस ने इन पर शिकंजा कसते हुए 168 बीएनएस के तहत नोटिस थमा दिया और पांच-पांच लाख के मुचलकों से पाबंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें

कांवड़ यात्रा के दौरान ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर कांवड़िए की मौत, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग, छाया मातम

इंस्टाग्राम-फेसबुक को लिखा पत्र, ID सस्पेंड की मांग

पुलिस ने इंस्टाग्राम और फेसबुक से इनकी सोशल मीडिया ID सस्पेंड करने का आग्रह किया है। पुलिस का दावा है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की तरफ से एक साल के लिए ID निलंबित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कई अश्लील वीडियो डिलीट भी कराए गए हैं।

महक और परी की सफाई

पुलिस पूछताछ में महक और परी ने बताया कि वे सोशल मीडिया वीडियो से हर महीने 20 से 25 हजार रुपये कमा लेती हैं। उनके इंस्टाग्राम पर चार लाख से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। सोशल मीडिया में आने से पहले दोनों बहनें चांदी के वर्क का काम करती थीं, जबकि पिता आज भी परचून की दुकान चलाते हैं।

शुरुआत में नहीं मिला रिस्पॉन्स, अश्लील कंटेंट से मिली ‘फेम’

इन दोनों बहनों ने मई 2024 में इंस्टाग्राम पर ID बनाई थी। पहले व्यूज नहीं मिले, तो उन्होंने दो बार ID का नाम बदला। बाद में जब अश्लील और अमर्यादित कंटेंट बनाना शुरू किया तो व्यूज मिलियन्स में पहुंचे और फॉलोवर्स बढ़ने लगे। यही सिलसिला उन्हें समाज की मर्यादा तोड़ने की ओर ले गया।

महक-परी के साथ जुड़े हिना और आलम जर्रार भी पाबंद

अमर्यादित कंटेंट बनाने में अब अमरोहा निवासी हिना और आलम जर्रार भी जुड़ गए थे। दोनों को भी इसी आधार पर पांच लाख रुपये के मुचलकों से पाबंद किया गया है।

जमानत की शर्तें भी कड़ी: अश्लील कंटेंट न बनाने की हिदायत

कोर्ट ने जमानत देते समय भी स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि आरोपी कोई भी अश्लील या अमर्यादित कंटेंट न बनाएं और जो वीडियो पहले से मौजूद हैं, उन्हें डिलीट करें। पुलिस ने चार मोबाइल जब्त किए हैं, जिनमें से अधिकांश वीडियो आपत्तिजनक पाए गए।

गांववालों में आक्रोश: कहा- नाम रोशन करने की बजाय किया शर्मसार

गांव शाहबाजपुर कलां के लोगों ने बताया कि अगर ये बहनें मर्यादित कंटेंट बनातीं तो गांव का नाम रोशन होता। लेकिन अब गांव का नाम बदनाम हो गया है। कई ग्रामीणों ने बताया कि हिना नाम की एक और लड़की भी इसी तरह का कंटेंट बनाकर परिवार को शर्मसार कर रही है।

वीडियो पर आते हैं अशोभनीय कमेंट्स, समाज को लज्जित करने के आरोप

महक, परी और उनके साथियों की वीडियो पर हजारों अश्लील और अशोभनीय कमेंट्स आते थे। पुलिस को छानबीन में मिले अधिकतर वीडियो अश्लील और आपत्तिजनक थे। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि ID सस्पेंड न होने की स्थिति में आगे और कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर