Sambhal Violence In Hindi: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हिंसा (Sambhal Violence) के बाद 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस ने उनके पोस्टर सोशल मीडिया और जल्द ही चौराहों पर चस्पा करने की घोषणा की है।
Sambhal Violence News Today In Hindi: संभल जिले में हिंसा (Sambhal Violence) के बाद 100 से ज्यादा उपद्रवियों की पहचान कर पुलिस ने उनके पोस्टर सोशल मीडिया और जल्द ही चौराहों पर चस्पा करने की घोषणा की है।
एसपी ने संभल हिंसा (Sambhal Violence) में निर्दोषों को चिंता न करने और उपद्रवियों की सूचना देने पर इनाम की बात कही है। सीसीटीवी और ड्रोन फुटेज से आरोपियों की पहचान की जा रही है। तो वहीं इंटरनेट सेवाएं शुक्रवार तक बंद रहेंगी।
रविवार को संभल की जामा मस्जिद के बाहर क्षेत्र में उपद्रव करने वाले 100 से ज्यादा आरोपियों को चिह्नित कर लिया है। ड्रोन कैमरों, पुलिस द्वारा बनाए गए वीडियो, मीडिया के जरिये मिली तस्वीरों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से पुलिस ने इन आरोपियों की पहचान की है।