Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल (Sambhal Violence) में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात की एक तस्वीर भी सामने आई है।
Sambhal Violence News: उत्तर प्रदेश के संभल जनपद में जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुए बवाल (Sambhal Violence) में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों ने दिल्ली पहुंचकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है। मुलाकात कर लौटे मृतकों के परिजनों ने बताया कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने हर संभव मदद करने की बात कही है। साथ ही न्याय मिलने का भी भरोसा दिया है। यह मुलाकात लगभग 15 मिनट की बताई गई है।
कांग्रेस पार्टी के X हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है। साथ ही लिखा कि "राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव व सांसद श्रीमती प्रियंका गांधी ने संभल के पीड़ितों से मुलाकात की। संभल में हुई घटना BJP की नफरती राजनीति के दुष्परिणाम है और यह शांतिपूर्ण समाज के लिए घातक है। हमें साथ मिलकर इस हिंसक और नफरती मानसिकता को मोहब्बत और भाईचारे से हराना होगा। हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं और उनको न्याय दिलाने की लड़ाई लड़ेंगे।"