संभल जिले के असमोली क्षेत्र में एक कार के टक्कर मार देने से बाइक सवार जीजा साले की मौत हो गई।
उत्तर प्रदेश में संभल जिले के असमोली क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जीजा- साले घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार गांव गरवारा मिलक के निवासी ओम प्रकाश (50 साल) अपने बहनोई ग्राम ऐंचोडा की मढ़ैया के निवासी शंकर के साथ रविवार को बाइक से अपनी बेटी का रिश्ता देखने जा रहे थे। दोनों बाइक से शहबाजपुर तक पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि शंकर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके बाद पुलिस घायल ओम प्रकाश और शंकर को इलाज के लिए असमोली सामुदायिक स्वास्थ्य ले गई, जहां पहुंचने से पहले ही ओम प्रकाश की मौत हो गई। डॉक्टर ने घायल शंकर को प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय संभल भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ओमप्रकाश और शंकर के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दो युवकों की मौत की खबर सुनकर उनके परिवार में कोहराम मच गया।