सम्भल

संभल की ‘गालीबाजी परियां’ पहुंचीं सलाखों के पीछे, अश्लील रील्स मामले में तीन युवतियां और एक युवक हिरासत में

Sambhal News: यूपी के संभल में अश्लील रील्स बनाने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में तीन युवतियां और एक युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। "महक परी 143" नाम की आईडी से आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किए जा रहे थे।

less than 1 minute read
Jul 15, 2025
संभल की 'गालीबाजी परियां' पहुंचीं सलाखों के पीछे - Image Source - Social Media

Sambhal abuse fairies sent behind bars: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सोशल मीडिया पर अश्लील रील्स पोस्ट करने वाले ग्रुप के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात से चल रही तलाश के बाद सोमवार को तीन युवतियों और एक युवक को हिरासत में लिया गया है। आरोप है कि ये लोग सोशल मीडिया पर “महक परी 143” नाम की आईडी से आपत्तिजनक रील्स बनाकर शेयर कर रहे थे।

ये भी पढ़ें

छात्रों ने किया कलेक्टोरेट का घेराव, इन मांगों को लेकर पुलिस के साथ हुई झूमाझटकी, घेराबंदी में अटके रहे सांसद

ग्रामीणों ने जताया था विरोध, चौकी प्रभारी ने दर्ज कराई रिपोर्ट

असमोली थाने की मंसूरपुर माफी पुलिस चौकी के प्रभारी मोहित चौधरी रविवार को गांव शाहबाजपुर कलां में गश्त के दौरान पहुंचे तो वहां भीड़ इकट्ठा मिली। ग्रामीणों ने शिकायत करते हुए बताया कि गांव की दो युवतियां अपने अन्य साथियों के साथ अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रही हैं।

“महक परी 143” नाम की आईडी से हो रही थी वीडियो अपलोडिंग

ग्रामीणों का कहना था कि इन वीडियो का बच्चों और समाज पर गलत असर पड़ रहा है, जिससे गांव की महिलाएं भी अपमानित महसूस कर रही हैं। ग्रामीणों ने पुलिस को कुछ वीडियो भी दिखाए, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई।

सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म खंगाल रही पुलिस

पुलिस ने बताया कि “महक परी 143” नाम की सोशल मीडिया आईडी से लगातार आपत्तिजनक कंटेंट पोस्ट किया जा रहा था। अब सभी प्लेटफॉर्म की गहन जांच की जा रही है। पुलिस को शक है कि और भी अश्लील सामग्री इन खातों से साझा की गई है।

पूछताछ के बाद होगी आगे की कार्रवाई

तीनों युवतियों और एक युवक से फिलहाल पूछताछ की जा रही है। जांच के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने संकेत दिए हैं कि अगर अन्य लोगों की भूमिका सामने आती है तो उन्हें भी कार्रवाई के दायरे में लाया जाएगा।

Also Read
View All

अगली खबर