Sambhal News: संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार जामा मस्जिद के सदर जफर अली को रविवार देर रात मुरादाबाद जेल लाया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने उन्हें जेल में दाखिल कराया।
Sambhal Jama Masjid chief Zafar: जेल ले जाए जाने के दौरान जफर अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी को लेकर समर्थकों में नाराजगी देखी जा रही है, जबकि प्रशासन ने कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा बढ़ा दी है।
उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद की प्रबंध समिति के अध्यक्ष जफर अली को रविवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी 24 नवंबर 2024 को हुई हिंसा के मामले में की गई है।
जफर अली के बड़े भाई ताहिर अली ने आरोप लगाया कि उनके भाई को संभल हिंसा मामले की जांच के लिए गठित आयोग के समक्ष सोमवार को पेश होना था, लेकिन प्रशासन ने जानबूझकर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजने की साजिश रची।
संभल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि जफर अली को पिछले साल 24 नवंबर को हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन ने इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।