सम्भल

Sambhal Lok Sabha Seat: चुनाव प्रचार हुआ तेज, मैदान में डटे 12 प्रत्याशी, तीसरे चरण में 7 मई को मतदान

Sambhal News: संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) पर 7 मई को मतदान होगा। इसके लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। अब सीट पर 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। सभी को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिया गया है।

less than 1 minute read
Apr 23, 2024
Sambhal Lok Sabha Seat

Sambhal Lok Sabha Seat: संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) की चुनाव प्रक्रिया में नाम वापसी के आखिरी दिन सोमवार को एक प्रत्याशी ने नामांकन पत्र वापस ले लिया। अब 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रह गए हैं। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित कर दिए गए हैं। अब भाजपा, सपा, बसपा सहित अन्य सभी प्रत्याशी 7 मई को होने वाले मतदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

संभल लोकसभा सीट (Sambhal Lok Sabha Seat) पर तीसरे चरण में चुनाव होने हैं। इसके लिए 12 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 19 अप्रैल तक संभल लोकसभा सीट के लिए 21 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र जमा किए थे। 20 अप्रैल को जांच के दौरान नौ नामांकन पत्र अधूरे मिले थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष बंसल ने जांच में अपूर्ण मिले नामांकन पत्रों को निरस्त कर दिया था तथा जांच में सही नामांकन पत्र मिलने पर 13 दावेदारों को प्रत्याशी घोषित किया था। सोमवार को नाम वापसी का आखिरी दिन था। शाम तीन बजे तक निर्दलीय प्रत्याशी तूबा ने अपना पर्चा वापस ले लिया।

ये प्रत्याशी हैं चुनाव मैदान में

जिया उर्रहमान बर्क (समाजवादी पार्टी), परमेश्वर लाल सैनी (भारतीय जनता पार्टी), चौधरी सौलत अली (बहुजन समाज पार्टी), जयगम उल इस्लाम (जनता शासन पार्टी), पवन कुमार (लोग पार्टी), डॉ. राशिद (पीस पार्टी), संतोष ( किसान क्रांति दल), अनुज वार्ष्णेय (निर्दलीय), तौफीक अहमद (निर्दलीय), महेंद्र सिंह (निर्दलीय), मोहम्मद वसीम (निर्दलीय), वसीम (निर्दलीय)।

Also Read
View All

अगली खबर