Sambhal News: यूपी के संभल में बुखार से मौतों का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। पांच मौतों के बाद अब दो ओर महिलाओं की मौत होने से लोगों में दहशत है।
Sambhal News Today: संभल के सारंगपुर गांव में बुखार से लगातार हो रही मौतों के बीच दो और महिलाओं की जान गई। बुखार से अब तक 10 दिन में सात मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने शिविर लगाकर 205 मरीजों की जांच की, जिनमें तीन डेंगू आशंकित मिले हैं। गांव में बुखार का प्रकोप जारी है और लोग दहशत में हैं।
संभल जिले के तहसील क्षेत्र के गांव सारंगपुर में बुखार से लोग तप रहे हैं। पिछले सप्ताह गांव के पांच लोगों की बुखार से मौत हुई थी। जबकि एक हजार से ज्यादा लोग बुखार से पीड़ित थे। ऐसा कोई घर नहीं है, जिसमें कोई बुखार से पीड़ित न हो। गांव निवासी रामश्री और जयवंती भी कई दिन से बुखार से पीड़ित थीं।
सोमवार को दोनों की मौत हो गई। जिला सर्विलांस अधिकारी का कहना है कि गांव निवासी रामश्री काफी समय से बीमार थीं। जबकि परिजनों का कहना है कि एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। दवाई से लाभ नहीं हुआ और दम तोड़ दिया। जयवंती के बेटे शिवपाल ने बताया कि उसकी मां को छह दिन से बुखार आ रहा था।