Sambhal Stepwell: यूपी के संभल में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की खोदाई 10वें दिन भी जारी है। खोदाई में जहां कुएं की तलाश की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है।
Sambhal Stepwell News: संभल जिले में लक्ष्मणगंज में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की पूरी इमारत की तलाश में सोमवार को भी खोदाई का कार्य जारी रहा। खोदाई में जहां कुएं की तलाश की गई तो वहीं गलियारों के बीच बावड़ी की दूसरी मंजिल का एक गेट दिखाई देने लगा है। पुलिस और पीएसी का पहरा अब ओर भी सख्त हो गया है। पुलिस ने बाहरी लोगों के बावड़ी परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दी है।
बता दें कि संभल में बावड़ी (Sambhal Stepwell) की खोदाई 10वें दिन भी जारी है। 10वें दिन सोमवार को नगर पालिका परिषद की सेनेटरी इंस्पेक्टर प्रियंका सिंह टीम के साथ बावड़ी स्थल पर पहुंचीं और मजदूरों की टीम बना कर खोदाई शुरू कराई। एक टीम कुएं की तलाश में खोदाई में जुट गई तो दूसरी टीम गलियारों से मिट्टी निकालने में लग गई। बावड़ी (Sambhal Stepwell) तीन मंजिल की बताई जा रही है। इसी बीच बावड़ी में दोनों गलियारों के बीच उतर रही सीढ़ी में 19 पैड़ी के बाद दूसरी मंजिल का गेट नजर आने लगा है।