Sambhal News: यूपी के संभल में ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन के किसानों ने संभल की सदर कोतवाली क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला, नई तहसील संभल पहुंचकर किसानों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
Sambhal News Today: संभल में किसानों ने अपनी 9 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को सौंपा। ज्ञापन में माध्यम से बताया गया कि केंद्र और राज्य सरकारों की किसान विरोधी नीतियों के कारण भयावह हालात पैदा हो गए हैं, जो किसानों के लिए परेशानियों का कारण बन रहे हैं।
जिलाध्यक्ष भगवान सिंह ने कहा कि सरकार को फसल की लागत का डेढ़ गुना मूल्य तय करना चाहिए और खरीद की गारंटी देनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मनरेगा में रोजगार की गारंटी होनी चाहिए और किसानों को पेंशन दी जानी चाहिए। साथ ही, छुट्टा पशुओं के लिए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए।