Sambhal News: यूपी के संभल में छात्रा शालू को एक दिन का डीएम बनाया गया। उन्होंने बीएसए को स्कूल में साफ सफाई करवाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों से मिशन शक्ति के बारे में चर्चा की।
Sambhal News Today: मिशन शक्ति के तहत शनिवार को संभल के बहजोई स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठवीं की छात्रा शालू एक दिन की डीएम बनीं। एक दिन की डीएम ने बीएसए को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में साफ-सफाई के निर्देश दिए।
शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में डीएम डॉ. राजेंद्र पैन्सिया ने सबसे पहले सांकेतिक तौर पर डीएम बनीं शालू को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद मिशन शक्ति की योजना व कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की गई।
डीएम बनी छात्रा ने बीएसए अलका शर्मा से कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय के शौचालयों में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने समेत छात्राओं को कपड़े सुखाने के लिए उचित स्थान उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए।