सम्भल

Sambhal News: होमवर्क न करने पर शिक्षक ने खोया आपा, मासूम को बेरहमी से पीटा, थाने पहुंचा मामला

Sambhal News: 5वीं कक्षा के छात्र को ट्यूशन में होमवर्क अधूरा होने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने बेरहमी से पीटा। छात्र के गाल और हाथों में गंभीर चोटें आईं। जांच में तीन और बच्चों ने भी पिटाई के निशान दिखाए।

2 min read
Jul 30, 2025
Sambhal News: होमवर्क न करने पर शिक्षक ने खोया आपा | Image Source - Social Media

Teacher lost his temper for not doing homework in sambhal: यूपी के संभल ज़िले के सदर कोतवाली क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहाँ ट्यूशन पढ़ने गया एक मासूम छात्र शिक्षक की क्रूरता का शिकार हो गया। पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र केशव, जो मोहल्ला महमूद खां सराय का रहने वाला है, अपने ही स्कूल के प्रधानाचार्य अर्पित अग्रवाल से ट्यूशन लेता था। सोमवार शाम जब वह पढ़ने पहुँचा तो साइंस का होमवर्क अधूरा होने पर शिक्षक ने उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें

इंस्टाग्राम रील में दिखाया ‘तमंचा टशन’, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप, तलाश में जुटी पुलिस

गाल पर पड़े थप्पड़, हाथों पर लोहे के स्केल के वार

अर्पित अग्रवाल ने पहले छात्र के बाएं गाल पर एक के बाद एक कई थप्पड़ मारे, जिससे गाल बुरी तरह सूज गया और उस पर गहरे निशान पड़ गए। इसके बाद शिक्षक ने लोहे के स्केल से दोनों हाथों पर इतनी जोर से मारा कि छात्र के हाथों में भी चोटें आ गईं। बच्चे की हालत देखकर परिजन स्तब्ध रह गए और तुरंत उसे जिला अस्पताल लेकर गए, जहाँ मेडिकल परीक्षण कराया गया।

सिटी मजिस्ट्रेट ने की जांच, बच्चों से की पूछताछ

घटना की जानकारी मिलने पर मंगलवार सुबह सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी खुद कोतवाली पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। उन्होंने न केवल पीड़ित छात्र से बल्कि उसके साथ पढ़ने वाले अन्य बच्चों से भी पूछताछ की। बच्चों ने बताया कि ये पहली बार नहीं था जब शिक्षक ने मारपीट की हो, होमवर्क अधूरा होने पर अक्सर ऐसा होता है।

तीन और बच्चों ने दिखाए चोट के निशान

जांच के दौरान कोतवाली पहुंचे चार-पांच बच्चों में से तीन और बच्चों ने सिटी मजिस्ट्रेट को अपने शरीर पर चोट के निशान दिखाए। बच्चों ने बताया कि शिक्षक अर्पित अग्रवाल की आदत बन गई है बच्चों को डराना, धमकाना और पीटना। यह खुलासा होते ही मामला और गंभीर हो गया।

शिक्षक गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

केशव के पिता हरिशंकर की तहरीर पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी शिक्षक अर्पित अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल गजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अब आगे की कानूनी कार्यवाही प्रक्रिया में है।

Also Read
View All

अगली खबर