Aadhar Update News: यूपी के संभल में बुधवार को शहर के मुख्य डाकघर पर आधार कार्ड बनवाने के लिए सुबह 4 बजे से लोगों की लंबी लाइन लग गई। तकनीकी खराबी के कारण एक महीने से आधार कार्ड नहीं बन रहे थे।
Aadhar Update Status Today: संभल जिले में आधार कार्ड बनवाने के लिए शहर के मुख्य डाकघर पर मारामारी मची रही। सुबह 4:00 बजे से लंबी लाइन लग गई। शहर के मुख्य डाकघर पर मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण करीब एक माह से आधार कार्ड नहीं बनाए जा रहे थे। इसके बाद घंटाघर स्थित उप डाकघर पर आधार कार्ड बनाए जाने लगे। डाकघर दूसरी मंजिल पर होने के कारण लोगों को खासी परेशानी रहती थी। कई बार डाक कर्मचारियों को पुलिस बुलानी पड़ी थी।
अब बुधवार से शहर के मुख्य डाकघर पर आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जब इसकी भनक लोगों को लगी तो सुबह से ही डाकघर के बाहर लंबी लाइन लग गई। आधार कार्ड बनाने के लिए हुजूम दिखाई देने लगा। सुबह 4:00 बजे से लोग लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए। दोपहर तक आधार कार्ड बनवाने के लिए मारामारी मची रही। डाकघर द्वारा फिलहाल 100 टोकन का वितरण किया जाएगा। सौ लोगों के आधार कार्ड बनने के बाद फिर सौ को टोकन का वितरण किया जाएगा।