Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को जुमे की नमाज के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।
Sambhal Violence News: संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा (Sambhal Violence) के बाद जिला प्रशासन ने शुक्रवार को होने वाली जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। प्रशासन का उद्देश्य किसी भी प्रकार की हिंसा (Sambhal Violence) को रोकना है।
जिला मजिस्ट्रेट डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया, जिसमें जिले के प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। 18 प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही चंदौसी कोर्ट में मामले की सुनवाई को लेकर पुलिस ड्रोन से निगरानी कर रही है।
पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में अपनी तैयारियों को पूरा करने की बात कही है। पुलिस ने कहा कि वे किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। साथ ही, जुमे की नमाज के दौरान सभी प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मौके पर तैनात रहेंगे।