Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें दबंग युवक एक महिला को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है।
Sambhal News Today: संभल के थाना कैलादेवी क्षेत्र के गांव सैमला में खेत की मेड़ को लेकर दो पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट हुई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें दबंग युवक एक महिला को लाठी-डंडों से पीटते हुए दिखाई दे रहा है।
बता दें कि कैलादेवी थाना क्षेत्र के सैमला गांव में मेड़ को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चल गए। जिनमें से एक पक्ष से ही युवती सहित दो लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल के लिए भेज दिया गया। पीड़ित पक्ष द्वारा चार के खिलाफ तहरीर दी गई है। जहां पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।