संत कबीर नगर

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

संतकबीर नगर जिले के खलीलाबाद बाईपास स्थित पुलिस पिकेट के ठीक बगल में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया है। गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस धर पकड़ अभियान चालू रखे हुए है।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका, युवक पर तबाडतोड फायरिंग

संतकबीरनगर जिले में सोमवार को खलीलाबाद बाईपास के पास पुलिस पिकेट के ठीक बगल में युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। गोली की आवाज सुन आसपास अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंचीं पुलिस और स्थानीय लोग घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। घायल युवक की पहचान गोरखपुर जिले के सहजनवा थाना क्षेत्र के रनदौली उर्फ मठिया निवासी संतोष त्रिपाठी पुत्र डॉ. काशी नाथ त्रिपाठी के रूप में हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। सूत्रों के अनुसार, युवक के गले में दो और सिर में एक गोली लगी है।

ये भी पढ़ें

गोरखपुर में युवक की गला काट कर हत्या, सिर और धड़ 50 किमी दूर महाराजगंज जिले में मिला

खलीलाबाद बाईपास पर युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर रूप से घायल

युवक को गोली मारे जाने की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना, सीओ खलीलाबाद, सीओ धनघटा, एसओ बखिरा और प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सहित भारी पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा। बाद में एसपी संदीप कुमार मीना ने बाईपास स्थित घटनास्थल का भी निरीक्षण किया। फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। अभी तक की जानकारी के मुताबिक यह मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है। एसपी संदीप कुमार मीना ने बताया कि लगभग 9:15 के करीब पुलिस को मेंहदावल बाईपास पर एक व्यक्ति को गोली मारने की सूचना मिली। मौके पर पुलिस पहुंची घायल को अस्पताल ले जाया गया। व्यक्ति की पहचान संतोष त्रिपाठी, थाना सहजनवा, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई। घायल को बीआरडी रेफर कर दिया गया। घायल अभी अचेत अवस्था में है। जल्द ही अभियुक्तों को पकड़ लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Encounter: शामली मुठभेड़ में सवा लाख का इनामी मिथुन ढेर, बावरिया गैंग से जुड़े 19 मुकदमों वाला बदमाश खत्म

Published on:
02 Dec 2025 10:52 am
Also Read
View All
यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

‘जो कहते हो वो करो’, वाटर रेसिस्टेंट मोबाइल में घुसा पानी तो कोर्ट ने लगाया 1.88 लाख का जुर्माना

यूपी के इस जिले में SP की बड़ी कारवाई, 46 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल…कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : SP

अगली खबर