संत कबीर नगर

कोर्ट ने दिया बसपा के पूर्व विधायक पर रेप का मुकदमा दर्ज करने का आदेश, पुलिस ने नहीं की थी कारवाई

संतकबीरनगर में बसपा के पूर्व विधायक पर रेप का केस दर्ज किया गया है। नाबालिग पीड़िता की मां ने बताया कि बसपा के पूर्व विधायक ने नाबालिग बेटी के साथ रेप किया।

less than 1 minute read

संतकबीरनगर के खेसरहा व वर्तमान में मेंहदावल विधानसभा व बसपा से पूर्व विधायक ताबिश खां पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करने का आदेश जिला कोर्ट ने दिया है। विधायक के ऊपर आरोप है कि उन्होंने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना की थी। जिसके बाद स्थानीय थाने में कार्रवाई न होने के बाद पीड़िता के पिता ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें अदालत ने पूर्व विधायक पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है।

पीड़िता की मां का आरोप, बेटी का रेप हुआ…चुप रहने के लिए 50 हजार

मामला संत कबीरनगर जिले की पीड़िता का है। बखिरा थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का यह मामला है। पीड़िता की मां ने आरोप लगाया है कि बीते 4 सितंबर 2024 को उसकी बेटी बकरी चराने गई थी। शाम तक बेटी नहीं लौटी, तो वह उसकी तलाश में निकली। पोखरा के पास उसकी बेटी रो रही थी।ताबिश खान और जमालुद्दीन उर्फ जमालु मौके पर मौजूद थे। उसे देखकर वह परेशान हो गए। तब उन्होंने 5000 रुपए देते हुए कहा कि किसी को कुछ बताएगी, तो उसकी बदनामी होगी। चुप रहने पर 50 हजार और देने की बात कहीं। वहीं रुपए न लेने पर भी लोग धमकी देकर चले गए।

पूर्व विधायक ने बोला…आरोप बेबुनियाद

पीड़ित बेटी ने बताया कि ताबिश व जमालू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। कोर्ट ने थानाध्यक्ष को केस पंजीकृत कर विवेचना का आदेश दिया। ताबिश खां खेसरहा से बसपा के टिकट पर चुनाव जीत कर विधायक बने थे। जो सीट मेंहदावल विधानसभा में हो गई है।वहीं विधायक ताबिश खां ने बताया कि कि सारे आरोप बेबुनियाद है। कोर्ट के निर्णय का सम्मान करता हूं।

Updated on:
21 Nov 2024 08:39 pm
Published on:
21 Nov 2024 06:16 pm
Also Read
View All
10 साल बाद ढोल-मजीरे के साथ ससुराल पहुंची पत्नी, पति ने घर में घुसने नहीं दिया तो सड़क पर लगाया जाम

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

अगली खबर