
देवरिया में बुधवार को दोपहर तीन बजे के लगभग स्कूल से घर लौट रहे छात्र का दिनदहाड़े अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक शिवपुरम कॉलोनी, चटनी गडही निवासी ओमप्रकाश यादव का 13 वर्षीय बेटा पीयूष यादव कक्षा आठ का छात्र है। बुधवार को पीयूष स्कूल जाने के लिए घर से साइकिल और बैग लेकर निकला था। परिजनों के अनुसार, पीयूष देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि रमानाथ देवरिया के निकट एक प्राइवेट स्कूल के सामने दो अपाची सवार बदमाशों ने उसे बाइक पर बैठाकर ले लिया था।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं के पास हथियार थे और उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर छात्र को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। दिन दहाड़े ही अपहरण की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।
बृहस्पतिवार को पीयूष के परिजनों ने एसपी संकल्प शर्मा से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी और बेटे को सकुशल बरामद करने की अपील की। छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा बुधवार शाम से लापता है और पुलिस कार्रवाई में कोई तेजी नहीं दिखा रही। उनका यह भी आरोप है कि छात्र की साइकिल और बैग भी गायब हैं।
Published on:
21 Nov 2024 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allदेवरिया
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
