21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अपाची सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े छात्र का किया अपहरण, परिजनों ने SP से लगाई गुहार

बुधवार को राजकीय इंटर कॉलेज से पढ़कर कर घर के लिए निकले एक छात्र का दो अपाची सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। अपहरणकर्ताओं ने खुद को पुलिस वाला बताकर उसे बाइक पर बैठकर चलते बने।

less than 1 minute read
Google source verification

देवरिया में बुधवार को दोपहर तीन बजे के लगभग स्कूल से घर लौट रहे छात्र का दिनदहाड़े अपाची बाइक सवार दो बदमाशों ने अपहरण कर लिया। परिजनों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर में हर्ष फायरिंग, तिलक समारोह में मनबढ़ों ने किया फायर…मजदूर को लगी गोली

स्कूल से घर लौटते समय अपाची सवार बदमाशों ने किया अपहरण

जानकारी के मुताबिक शिवपुरम कॉलोनी, चटनी गडही निवासी ओमप्रकाश यादव का 13 वर्षीय बेटा पीयूष यादव कक्षा आठ का छात्र है। बुधवार को पीयूष स्कूल जाने के लिए घर से साइकिल और बैग लेकर निकला था। परिजनों के अनुसार, पीयूष देर शाम तक घर नहीं लौटा, जिससे परिजनों की चिंता बढ़ गई। खोजबीन के दौरान पता चला कि रमानाथ देवरिया के निकट एक प्राइवेट स्कूल के सामने दो अपाची सवार बदमाशों ने उसे बाइक पर बैठाकर ले लिया था।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपहरणकर्ताओं के पास हथियार थे और उन्होंने खुद को पुलिसकर्मी बताकर छात्र को जबरन अपनी बाइक पर बैठाया। दिन दहाड़े ही अपहरण की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति की तैयारियां 15 दिसंबर तक हर हाल में हो पूर्ण : कमिश्नर

SP देवरिया से मिले परिजन

बृहस्पतिवार को पीयूष के परिजनों ने एसपी संकल्प शर्मा से मुलाकात कर उन्हें तहरीर दी और बेटे को सकुशल बरामद करने की अपील की। छात्र की मां का कहना है कि उनका बेटा बुधवार शाम से लापता है और पुलिस कार्रवाई में कोई तेजी नहीं दिखा रही। उनका यह भी आरोप है कि छात्र की साइकिल और बैग भी गायब हैं।


बड़ी खबरें

View All

देवरिया

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग