
बुधवार की रात एम्स थानाक्षेत्र के सैनिक कुंज कालोनी में तिलक समारोह में आए युवकों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली टेंट व्यवसायी के मजदूर को हाथ में लग गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। एम्स थाना पुलिस ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।
सैनिक कुंज में रहने वाले दीपक सिंह के घर बुधवार को तिलक समारोह था। शाहपुर के बशारतपुर में रहने वाले टेंट व्यवसायी विशाल कुमार ने टेंट लगाने के साथ ही डेकोरेशन का काम भी किया था। रात 11:45 बजे तिलक समारोह में पहुंचे रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले प्रशांत यादव व उसके साथी राहुल यादव ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।
इसी दौरान एक गोली टेंट व्यवसायी के कर्मचारी चिलुआताल के नकहा नंबर एक में रहने वाले विनोद कुमार के बाएं कंधे में लग गई। घटना के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर पहुंचे साथियों ने डायल 112 पर फोन कर गोली लगने की जानकारी दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग कर रहे दोनों युवक फरार हो गए। तिलक समारोह में आए लोग भी अपने-अपने घर चले गए।
बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती विनोद की स्थिति गंभीर है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि टेंट व्यवसायी विशाल कुमार की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Published on:
21 Nov 2024 02:43 pm
बड़ी खबरें
View Allगोरखपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
