23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोरखपुर में हर्ष फायरिंग, तिलक समारोह में मनबढ़ों ने किया फायर…मजदूर को लगी गोली

बुधवार की रात तिलक समारोह में युवकों ने फायरिंग कर दी। गोली चलने से तिलक में शामिल एक विनोद विशाल घायल हो गया। उसके कंधे में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया।

less than 1 minute read
Google source verification

बुधवार की रात एम्स थानाक्षेत्र के सैनिक कुंज कालोनी में तिलक समारोह में आए युवकों ने पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दी। एक गोली टेंट व्यवसायी के मजदूर को हाथ में लग गई। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। एम्स थाना पुलिस ने घायल को बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है।

तिलक समारोह में मनबढ़ों ने चलाई गोली

सैनिक कुंज में रहने वाले दीपक सिंह के घर बुधवार को तिलक समारोह था। शाहपुर के बशारतपुर में रहने वाले टेंट व्यवसायी विशाल कुमार ने टेंट लगाने के साथ ही डेकोरेशन का काम भी किया था। रात 11:45 बजे तिलक समारोह में पहुंचे रामगढ़ताल थानाक्षेत्र के इंदिरानगर में रहने वाले प्रशांत यादव व उसके साथी राहुल यादव ने पिस्टल से हवाई फायरिंग शुरू कर दी।

मजदूर के कंधे में लगी गोली, हालत गंभीर

इसी दौरान एक गोली टेंट व्यवसायी के कर्मचारी चिलुआताल के नकहा नंबर एक में रहने वाले विनोद कुमार के बाएं कंधे में लग गई। घटना के बाद वह जमीन पर गिर पड़ा। चीख पुकार सुनकर पहुंचे साथियों ने डायल 112 पर फोन कर गोली लगने की जानकारी दी।पुलिस के पहुंचने से पहले ही फायरिंग कर रहे दोनों युवक फरार हो गए। तिलक समारोह में आए लोग भी अपने-अपने घर चले गए।

SP सिटी, गोरखपुर

बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती विनोद की स्थिति गंभीर है।एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि टेंट व्यवसायी विशाल कुमार की तहरीर पर हत्या की कोशिश करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश चल रही है। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।