संत कबीर नगर

अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप गड्ढे में पलटी, 29 लोग घायल…छह श्रद्धालुओं की हालत गंभीर

रविवार को पिकअप वाहन से गोरखपुर जिले के बांसगाव थानाक्षेत्र के ग्राम भैंसा रानी एवं ग्राम हौसलापार के 29 महिला एवं पुरुष श्रद्धालु अपने गांव से श्रीरामजानकी मार्ग होते हुए अयोध्या धाम में सावन स्नान करने जा रहे थे।

less than 1 minute read
फोटो सोर्स: पत्रिका, अयोध्या जा रहे श्रद्धालुओं की पिकअप पलटी

रविवार को संत कबीर नगर जिले में हुए सड़क हादसे में 29 श्रद्धालु घायल हो गए हैं इनमें छह की हालत गंभीर है। ये सभी अयोध्या धाम दर्शन के लिए जा रहे थे कि हादसा हो गया। घायलों के मुताबिक एक इनोवा को बचाने के चक्कर में पिकअप गड्ढे में पलट गई, 14 लोगों को हल्की चोट आई। जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया। 9 घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। जबकि 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

ये भी पढ़ें

सुभाषनगर में दिनदहाड़े फायरिंग, रंजिश में मिठाई दुकानदार के मारी गोली, गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती

संतकबीर नगर में हुआ हादसा

सड़क हादसा संतकबीर नगर जिले के धनघटा थाना क्षेत्र के डुहिया कला गांव के पुल के पास हुआ है। गंभीर रूप से घायलों में सोनमती, सावित्री, चनवा ,कर्मदानी, श्रीमती देवी, सोमनाथ पाल हैं जिन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इनोवा को बचाने के चक्कर में पलटी पिकअप

जानकारी के मुताबिक राम जानकी मार्ग पर भैंसा रानी गांव के पास गोरखपुर के 29 श्रद्धालु पिकअप वाहन में सवार होकर अयोध्या जा रहे थे। इसी दौरान धनघटा के तरफ से आ रही एक इनोवा वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित पिकअप वाहन सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को पिकअप से बाहर निकाला और पुलिस को सूचित किए

छह श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल

सूचना के बाद धनघटा थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस और सरकारी गाड़ी से घायलों को सीएचसी हैंसर बाजार पहुंचाया। जिसके बाद 6 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। दुर्घटना की खबर मिलते ही घायलों के परिजन भी पहुंच गए।

ये भी पढ़ें

चोरी की ऐसी वारदात…गहनों के साथ बच्चों के गुल्लक तक न छोड़े, पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार…31लाख के गहने बरामद

Published on:
03 Aug 2025 11:09 pm
Also Read
View All
10 साल बाद ढोल-मजीरे के साथ ससुराल पहुंची पत्नी, पति ने घर में घुसने नहीं दिया तो सड़क पर लगाया जाम

पुलिस पिकेट के ठीक बगल में डॉक्टर के बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर

यूपी के इस जिले में चुने गए “कॉप आफ द मंथ”… SP ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

यूपी के इस जिले में पांच दिनों में 79 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल, लापरवाही पर विवेचकों के वेतन रुके

अब कौन करेगा कन्या दान…मेरे मम्मी पाप को मत ले जाइए, बेटी की चीत्कार सुन भीड़ के भी निकले आंसू, शादी के सात दिन पहले ही काल ने छीन लिया मां-बाप

अगली खबर