संतकबीरनगर में मोबाइल के सेल्समैन से लूट के मामले में पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता ने लूट की सूचना दबाने का प्रयास करने वाले बेलहरकला के थानाध्यक्ष नंदू गौतम को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
SP संत कबीर नगर सत्यजीत गुप्त ने लापरवाही पर बड़ा एक्शन लेते हुए बेलहर थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना को छिपाने के मामले में बेलहर थानेदार को निलंबित कर दिया है। साथ ही जिले में कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए सात थानों में बड़ा फेरबदल किया गया है।
SP ने निरीक्षक पंकज पांडेय को कोतवाली खलीलाबाद का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। अपराध शाखा दुधारा के निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को बखिरा थाने का प्रभार सौंपा गया है। कोतवाल सतीश सिंह को मेंहदावल का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। महिला थाना प्रभारी में भी बदलाव करते हुए सरोज शर्मा को थाना धर्मसिंहवा का प्रभार दिया गया है। वहीं धर्मसिंहवा की थानाध्यक्ष पूनम मौर्य को महिला थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।PRO और मीडिया प्रभारी इंद्र भूषण सिंह को थानाध्यक्ष दुधारा की जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा बखिरा थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक रजनीश राय को बेलहरकला का थानाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। SP ने यह कारवाई कानून व्यवस्था दुरुस्त रखने को लेकर की है। इसमें किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा लापरवाई पर कड़ी कारवाई की जाएगी।