Civil Defence Volunteer Recruitment: नध्य प्रदेश के सतना जिले में कलेक्टर संबंधितों को पत्र लिखकर मांगी जानकारी, तीन दिन में करनी होगी पेश, जानें कौन कर सकेगा आवेदन...
Civil Defence Volunteer Recruitment: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच मध्यप्रदेश में सिविल डिफेंस वालंटियर की नियुक्ति (Civil Defence Volunteer Recruitment) की जाएगी। सतना जिले में कलेक्टर ने संबंधितों को पत्र लिखकर इच्छुक व्यक्तियों की जानकारी तीन दिन में पेश करने को कहा है। वालंटियर का चयन (Volunteer Selection) भूतपूर्व सैनिकों, एनसीसी, राष्ट्रीय सेवा योजना, गैर सरकारी संगठन और सिविल स्वयंसेवकों के बीच से किया जाएगा।
इच्छुक युवक-युवतियों की जानकारी तय प्रारूप में देनी होगी। इसमें संबंधितों का नाम, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, पहचान चिह्न, पता, व्यवसाय व कार्यालय का पता, फोन नंबर, शैक्षिक योग्यता, भाषा ज्ञान, नागरिक सुरक्षा कार्य का पूर्व अनुभव है या नहीं, तकनीकी शैक्षिक योग्यता, ब्लड ग्रुप आदि जानकारी शामिल हैं।