7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमरनाथ यात्रा: भारत-पाक तनाव, फिर भी श्रद्धालु उत्साहित, हजारों लोगों ने कराए पंजीयन

Amarnath Yatra 2025 Registration: भारत पाकिस्तान के बीच तनाव की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह पर इसका कोई असर नजर नहीं आ रहा है, अमरनाथ यात्रा को लेकर बर्फानी बाबा के भक्त लगातार रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं...ये रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन और ऑफलाइन करवाए जा रहे हैं...

2 min read
Google source verification
Amarnath yatra

Amarnath yatra

Amarnath Yatra 2025 Registration: बाबा बर्फानी की पवित्र अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2025) 3 जुलाई से शुरू होगी। 9 अगस्त को पूरी होगी। भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव (Bharat Pak Tanav) के बावजूद श्रद्धालुओं (Devotees) में इस बार 38 दिनों तक चलने वाली तीर्थयात्रा को लेकर खासा उत्साह है।

ग्वालियर की नया बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक शाखा में अब तक 1250 से अधिक श्रद्धालुओं ने ऑफलाइन पंजीयन कराए हैं। इस बार भी यात्रा के लिए श्रद्धालुओं के जत्थे भी जाएंगे। उनका मानना है कि देश की सुरक्षा व्यवस्था के बलबूते ही इस बार बाबा बर्फानी के दर्शन होंगे।

प्रदेश से 40 हजार जाते हैं अमरनाथ

बाबा बर्फानी हर हर महादेव समिति के संरक्षक महेंद्र भदकारिया और भरत ढींगरा ने बताया, मध्यप्रदेश से हर साल करीब 35 से 40 हजार श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा पर जाते हैं। इनमें ग्वालियर से ही 7 से 8 हजार लोग रहते हैं। इस बार सरहद पर तनाव से संख्या कम हो सकती है, लेकिन उत्साह भी बरकरार है।


15 अप्रेल से जारी है पंजीयन

अमरनाथ यात्रा के लिए 15 अप्रेल को पंजीयन शुरू हुआ तो पंजाब नेशनल बैंक शाखा में कड़ी धूप में भी लंबी-लंबी कतारें देखी गईं। मैनेजर अमित सिंह ने बताया, पहलगाम आतंकी हमला व हालिया परिस्थितियों के मद्देनजर पंजीयन में कमी आई है। अब काफी कम लोग पंजीयन के लिए आ रहे हैं।


450 लोग दर्शन के लिए जाएंगे


बम बम भोले सेवादल के संयोजक डॉ.संजय पांडे ने बताया, ये हमारे ग्रुप की 25वीं यात्रा होगी। पिछले वर्ष ग्रुप के साथ 428 यात्रियों ने बाबा के दर्शन किए थे। यात्रियों में बनारस, गोवा, गोरखपुर, दिल्ली, मैनपुरी, मुम्बई एवं ग्वालियर-चम्बल संभाग के यात्री थे। इस वर्ष 450 लोग दर्शन के लिए जाएंगे। 2 जुलाई को ग्वालियर से यात्रा शुरू होगी।

ये भी पढ़ें: सिग्नल के इंतजार में अब लेट नहीं होंगी ट्रेन, भारत में पहली बार यहां शुरू हुई नई टेक्नीक

ये भी पढ़ें: 5 जिलों को मिलाकर एमपी का ये शहर बनेगा महानगर, मैप तैयार