छात्रावास में छात्र ने फांसी लगाकर कर ली थी आत्महत्या
सतना। एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय मैहर के कक्षा 12वीं के छात्र शिवम सिंह की छात्रावास में आत्महत्या के बाद आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने बालक छात्रावास के केयर टेकर धुर्वेन्द्र सिंह और बालिका छात्रावास की केयर टेकर उर्मिला कोल की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। विद्यालय के प्राचार्य शंकर्षण प्रसाद मिश्रा को प्राचार्य पद से हटाते हुए उनके स्थान पर रामलला बागरी को जिम्मा दिया गया है। यह कार्रवाई मैहर कलेक्टर रानी बाटड की जांच रिपोर्ट के बाद की गई अनुशंसा पर की गई है।
अपर कलेक्टर ने की थी जांच
एकलव्य विद्यालय के छात्रावास परिसर में छात्र की आत्महत्या के बाद कलेक्टर मैहर रानी बाटड ने इस घटनाक्रम की विस्तृत जांच अपर कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह के जरिए करवाई। जांच में विद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था में व्यापक खामी मिली। साथ ही छात्रावास प्रबंधन द्वारा भी लापरवाही बरती जा रही थी। इन तथ्यों को प्रमाणित करते हुए कलेक्टर बाटड ने जांच प्रतिवेदन मय अनुशंसा आयुक्त जनजातीय कार्य ई. रमेश कुमार को भेजा। इसमें केयर टेकर की सेवा समाप्ति सहित प्राचार्य को बदलने की अनुशंसा शामिल थी। साथ ही वरिष्ठता क्रम के आधार पर रामलला बागरी व्याख्याता नियुक्ति दिनांक मार्च 2015 तथा धीरेन्द्र प्रताप सिंह उमा शिक्षक नियुक्ति दिनांक जुलाई 2018 के नाम प्राचार्य पद के लिए भेजे।
आयुक्त ने दिया निर्णय
कलेक्टर मैहर के प्रस्ताव से सहमत होते हुए आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने दोनों केयर टेकर की सेवा समाप्त करने सहित प्राचार्य बदलने का निर्णय दिया। इस पर संभागायुक्त रीवा संभाग ने कलेक्टर प्रतिवेदन के आधार पर रामलला बागरी को एकलव्य विद्यालय मैहर का नया प्राचार्य नियुक्त किया। साथ ही कलेक्टर ने दोनों केयर टेकर की सेवाएं समाप्त कर दीं। एकलव्य विद्यालय के प्राचार्य मिश्रा की पहले भी लापरवाही सामने आई थी। तब विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के अभिभावकों ने उन पर गंभीर आरोप भी लगाए थे। लेकिन उस वक्त कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से वे बच गए थे।