killed for stopping DJ on Holi: मध्य प्रदेश के सतना में कुछ लोगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी। बुजुर्ग की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह बाहर जाकर डीजे बंद करने की सिफारिश करने वाले व्यक्ति का पिता था।
killed for stopping DJ on Holi: मध्य प्रदेश के सतना जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां के रामनगर थाना क्षेत्र के मनकीसर गांव में होली के दिन डीजे बंद करने को लेकर विवाद हो गया। डीजे की तेज आवाज को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक बुजुर्ग की निर्मम हत्या कर दी गई। आरोपियों ने कुल्हाड़ी, रॉड और डंडों से हमला किया, जिससे गांव में भय और तनाव का माहौल बन गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दरअसल, शंकर केवट की बेटियां होली के दिन पढ़ाई कर रही थीं, लेकिन तेज आवाज में बज रहे डीजे के कारण उन्हें परेशानी हो रही थी। शंकर ने बाहर जाकर कुछ लोगों से डीजे बंद करने का अनुरोध किया, जिस पर वे भड़क गए और गाली-गलौज करने लगे। देखते ही देखते विवाद बढ़ गया और कुछ लोगों ने शंकर पर हमला कर दिया।
शंकर किसी तरह बचकर अपने घर पहुंचा, लेकिन गुस्साए आरोपी उसका पीछा करते हुए घर तक आ गए। वहां उन्होंने शंकर के पिता मुन्ना केवट, मां, पत्नी और बेटियों पर हमला कर दिया। हमले में मुन्ना केवट पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार किए गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया और भय का माहौल बन गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया। रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि आरोपियों दीपू, कल्लू, रिंकू, रामचंद्र, शिवप्रसाद और लवकेश केवट के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश कर रही है और घटना के पीछे की पुरानी रंजिश की भी जांच कर रही है।