Fake Video: शरारती युवक ने मैहर मां शारदा मंदिर में बम ब्लास्ट और आतंकी हमला बताकर फेक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर किया है वायरल...।
Fake Video: मध्यप्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा माता मंदिर में बम ब्लास्ट और आतंकी हमले का एक फेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में मंदिर में बम ब्लास्ट होते हुए दिखाया गया है जिसके बाद भगदड़ मचती नजर आ रही है। जो कि पूरी तरह से झूठा है और इस वीडियो को कंप्यूटर एलिमेशन की मदद से बनाया गया है। अगर आपके पास भी ये वीडियो आया है तो इस पर ध्यान न दें और न ही इसे किसी दूसरे व्यक्ति को शेयर करें। पुलिस फेक वीडियो बनाने वाली की तलाश कर रही है।
देखें वीडियो-
जो फेक वीडियो बनाकर वायरल किया गया है उसमें मैहर माता मंदिर में बम ब्लास्टर और आतंकी हमले की बात लिखी हुई है और तारीख 16 जुलाई 2025 डली हुई है। लेकिन असलियत में ऐसा कुछ नहीं हुआ है। पता चला है कि किसी दीपांशु भाई नाम के व्यक्ति ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया है जो कि पूरी तरह से फेक है। वीडियो में कंप्यूटर एलिमेशन के जरिए बम ब्लास्ट होते दिखाया गया है।
इस फेक वीडियो के सामने आने के बाद मैहर एसपी ने मामले पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले को गंभीरता से लेते हुए वीडियो बनाने व अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की बात कही है। पुलिस फेक वीडियो बनाने वले की तलाश कर रही है और लोगों से फेक वीडियो को नजरअंदाज करने की बात कही है। पुलिस ने साफ कहा है कि अफवाह न फैलाएं और जो भी अफवाह फैलाएगा उस पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।