Maa Sharda Lok: मध्य प्रदेश के मैहर में मां शारदा लोक बनाने को लेकर प्लान तैयार हो गया है। यह लोक 3 जोन में बंटा होगा जिसमें श्रद्धालुओं को खास सुविधाएं मिलेंगी।
Maa Sharda Lok: मैहर की धरती पर नया इतिहास रचने की तैयारी है। विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने बताया कि प्रस्तावित 'मां शारदा लोक' न केवल मैहर का बल्कि पूरे प्रदेश का परिदृश्य बदलने वाला है। यह परियोजना मैहर को वैश्विक धार्मिक पर्यटन स्थल की पहचान दिलाएगी। तीन जोनों में बंटे इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के लिए लगभग 620 करोड़ रुपए का कॉन्सेप्ट प्लान तैयार किया गया है, जो शासन और जनप्रतिनिधियों की मंजूरी के बाद अंतिम रूप लेगा।
मां शारदा लोक के अंतर्गत जोन 3 के हिस्से में विकसित की जाने वाली 1.2 किमी लंबी और 32 मीटर चौड़ी "सेंट्रल रोड" इस पूरे प्रोजेक्ट का मुख्य आकर्षण होगी। इसके दोनों ओर भव्य सौंदर्गीकरण किया जाएगा, जिससे यह मार्ग दर्शकों और श्रद्धालुओं के लिए यादगार बन सके। इस रोड के समानांतर 0.7 किमी लंबी सर्विस लेन भी बनाई जाएगी, जिससे सुगम यातायात संभव हो सकेगा।
इसके साथ ही, 4 किलोमीटर के मौजूदा पहाड़ी मार्ग को और भी ज्यादा सुरक्षित, व्यवस्थित और सौंदर्यपूर्ण रूप दिया जाएगा। वहीं 4 किलोमीटर लंबा परिक्रमा पथ भी तैयार होगा, जिसमें पर्यटकों के लिए विविध सुविधाएं और आध्यात्मिक अनुभवों का संयोजन देखने को मिलेगा।
जोन 1: मंदिर परिसर और त्रिकूट पर्वत का विकास
प्रोजेक्ट का पहला चरण मां शारदा मंदिर, त्रिकूट पर्वत, आल्हा-ऊदल अखाड़ा, दूल्हा देव मंदिर, सीढ़ी मार्ग, रोपवे और परिक्रमा मार्ग का सौंदर्यीकरण करेगा। यहां प्राकृतिक आकर्षण को बनाए रखते हुए मूल स्वरूप में ही विकास किया जाएगा। यात्रियों के लिए सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी, रास्तों को सुगम बनाया जाएगा और व्यूइंग प्लेटफार्म जैसे बिंदुओं से पहाड़ी सौंदर्य का आनंद लिया जा सकेगा।
जोन 2: वीणा मार्ग – मुख्य आकर्षण का केंद्र
जोन 2 में प्रस्तावित "वीणा मार्ग" को मां सरस्वती के वाद्य वीणा की आकृति पर आधारित बनाया जाएगा। यह क्षेत्र त्रिकूट पर्वत के नीचे से बरगी कैनाल तक फैला होगा। यहां मयूर द्वार, हंस वाहिनी द्वार और कमल द्वार जैसे भव्य प्रवेशद्वार तैयार किए जाएंगे जो अपने नामों की विशिष्टता को दर्शाएंगे।
इस थीम बेस्ड जोन में छायादार रास्ते, भूदृश्य क्षेत्र, धर्मशालाएं, प्रतीक्षालय, दुकानें, सड़क नेटवर्क, कथा भवन, सत्संग भवन, मुंडन भवन तथा मां के विभिन्न स्वरूपों की मूर्तियां स्थापित की जाएंगी। इस जोन के लिए 242 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
जोन 3: प्रवेश और कमर्शियल क्षेत्र
जोन 3 को प्रवेश क्षेत्र और कमर्शियल हब के रूप में विकसित किया जाएगा। इसमें शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ध्यान व योग पार्क, बस स्टैंड, वाहन पार्किंग, पैदल यात्री मार्ग, हरित पट्टी, धर्मशालाएं, और समारोहों के लिए ओपन एरिया विकसित किए जाएंगे। यह क्षेत्र पीपीपी या बीओटी मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसके लिए 318 करोड़ रुपए का प्रस्ताव है।
इस पूरे प्रोजेक्ट को लेकर विधायक श्रीकांत चतुर्वेदी ने कहा कि मां शारदा लोक के माध्यम से मैहर की पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित होगी। यह योजना केवल धार्मिक ही नहीं बल्कि पर्यटन और आर्थिक दृष्टिकोण से भी गेम चेंजर साबित होगी। वर्तमान में यह कॉन्सेप्ट प्लान शासन और जनप्रतिनिधियों के समक्ष रखा गया है। सुझावों के आधार पर इसमें संशोधन के बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।