Medical Representative : सतना में अंधेरे की आड़ में एक मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव की अज्ञात बदमाशों ने बेरहमी से हत्या कर दी।
Medical Representative : मध्य प्रदेश के सतना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कोलगवां थाना क्षेत्र के कृष्ण नगर में एक चिकित्सा प्रतिनिधि (medical representative) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 25 साल के रामकृष्ण चौरसिया के रूप में हुई जो पन्ना कि सलेहा कस्बे का रहने वाला था और यहां अलकेश नाम के व्यक्ति के घर किराये पर रहता था। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पूरा मामला रविवार रात 8 बजे का बताया जा रहा है। जब रामकृष्ण अपनी बाइक से घर की तरफ वापस जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। उसके मकान मालिक ने घायल अवस्था में देखा और तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।बिजली गुल होने के कारण घटनास्थल पर अंधेरा था और स्थानीय लोगों ने भी हमलावरों को नहीं देखा।
सूचना मिलते ही सीएसपी महेंद्र सिंह और थाना प्रभारी सुदीप सोनी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने बताया कि घटना ब्रह्मकुमारी आश्रम के पास हुई है और हमलावरों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। रामकृष्ण के शरीर पर चार-पांच घाव मिले हैं, जिससे अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस का संदेह है कि हमलावर पहले से घात लगाकर बैठे थे और जैसे ही रामकृष्ण गली के मोड़ पर पहुंचा वैसे ही उस पर हमला कर दिया गया। पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्धों के नाम सामने आने की जानकारी दी है और उनकी तलाश जारी है। रामकृष्ण के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उसके परिजन को घटना की सूचना दी गई है।