8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेलवे ट्रैक पर शव उठाने पहुंचे ASI को ट्रेन ने मारी टक्कर, कट गया हाथ, जानें पूरा मामला

Railway Track : दमोह के करैया भदौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिरकर मारे गए 2 युवकों के शव को उठाने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई और डायल 100 पायलट को ट्रैन ने मारी टक्कर।

less than 1 minute read
Google source verification

दमोह

image

Akash Dewani

Nov 11, 2024

Railway Track

Railway Track : मध्य प्रदेश के दमोह से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बांदकपुर के पास करैया भदौली रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक घटना हुई। यहां ट्रेन से गिरकर मारे गए दो युवकों के शव को उठाने पहुंचे बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और डायल 100 पायलट यावर खान को ट्रेन ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एएसआई का बायां हाथ कट गया, जबकि पायलट को सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दोनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से एएसआई को जबलपुर रेफर किया गया है।

ये है पूरा मामला

दरअसल, भोपाल-बिलासपुर ट्रेन (18235) से मजदूरी के लिए रायपुर जा रहे नीरज सिंह और अभिषेक लोधी नामक दो युवक बांदकपुर के पास ट्रेन से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें शवों को ढूंढने पहुंचीं। शव करैया भदौली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर मिले जिन्हें उठाने के लिए बांदकपुर चौकी प्रभारी एएसआई राजेंद्र मिश्रा और पायलट यावर खान मौके पर पहुंचे। इसी दौरान रात करीब 8 बजे एक अन्य ट्रेन की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

यह भी पढ़े - बोरवेल से पानी की जगह निकलने लगी आग की लपटें, गांव में मचा हड़कंप, देखें वीडियो

एसपी पहुंचे अस्पताल

घटना की जानकारी मिलते ही दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी और अन्य पुलिसकर्मी जिला अस्पताल पहुंचे। एसपी के निर्देश पर एएसआई राजेंद्र मिश्रा को इलाज के लिए जबलपुर भेजा गया और आवश्यकता पड़ने पर उन्हें दिल्ली एयरलिफ्ट करने की तैयारी की गई है।