mp news: गर्लफ्रेंड ढूंढने स्कूल के बाहर पहुंचे लड़के की हरकत देख किसी लड़की की हंसी छूटी तो किसी को आ गई शर्म...।
mp news: मध्यप्रदेश के सतना में एक लड़का गर्लफ्रेंड ढूंढ़ने के लिए एक स्कूल के बाहर पहुंच गया। स्कूल के बाहर खड़े होकर युवक ने ऐसी हरकत की स्कूल से निकल रही छात्राएं शर्मा गईं और उनकी हंसी छूट पड़ी। ये सब कुछ युवक ने सोशल मीडिया की रील बनाने के लिए किया जिससे कि उसका वीडियो वायरल हो और उसे अच्छे लाइक्स व कमेंट्स मिलें। युवक की कोशिश हालांकि कामयाब रही और उसका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो-
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा वो सतना का है। वीडियो एक सरकारी स्कूल के बाहर बनाया गया है। वीडियो में स्कूल से छात्र-छात्राएं निकलते हुए दिख रहे हैं। कुछ छात्राएं मुस्कुराते हुए तो कुछ शर्माते हुए नजर आ रही हैं और वीडियो के अंत में वो लड़का दिख रहा है जो कि गर्लफ्रेंड ढूंढने के लिए पहुंचा था। वो अपने हाथ में एक पोस्टर लिए हुए है जिसमें गर्लफ्रेंड ढूंढने की बात लिखी है।
लड़का जो पोस्टर लिए हुए है उसमें लिखा है- गर्लफ्रेंड ढूंढन जो मैं चला…गर्लफ्रेंड मिली ना कोय.. भैया-भैया सब चिल्लाए सइयां कहे न कोय। बताया जा रहा है कि ये पहली बार नहीं है जब फेमस होने के लिए इस युवक ने इस तरह की रील बनाई है वो इससे पहले भी एक बार इस तरह की रील बना चुका है लेकिन किसी तरह की कोई शिकायत नहीं हुई।