सतना

एमपी में सेंट्रल GST का ताबड़तोड़ एक्शन, 7 कारोबारियों के ठिकानों पर छापे

mp news: सतना जिले में सेंट्रल GST की 7 अलग-अलग टीमों ने सात कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर की छापेमारी..।

less than 1 minute read
May 31, 2025
सेंट्रस जीएसटी के छापे। (फोटो सोर्स- पत्रिका)

mp news: मध्यप्रदेश में शनिवार को सेंट्रल GST ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए सतना जिले के सात कारोबारियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। सेंट्रल जीएसटी की सात अलग अलग टीमों ने सातों कारोबारियों के प्रतिष्ठानों पर छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान सभी सातों कारोबारियों के यहां से कुल मिलाकर करीब पांच करोड़ से ज्यादा की कर चोरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। सेंट्रल जीएसटी की टीमें इन सभी व्यापारियों के फेक आईटीसी पास ऑन करने के संबंध में जांच करने पहुंची थीं।

सेंट्रल GST का ताबड़तोड़ एक्शन

सेंट्रल जीएसटी की सात अलग-अलग टीमों ने शनिवार को जिले के अलग-अलग विकासखण्डों के सात प्रतिष्ठानों में दबिश दी है। इनमें चार फर्मे सतना शहर, दो उचेहरा व एक चित्रकूट में स्थित है। जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक सतना की जेएलसी इंफ्रा इंस्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड ने तो तुरंत ही 20 लाख रुपए जमा भी कर दिए हैं और दूसरी फर्म स्ट्रील फेब्रिकेटेड ने 30 लाख रुपए जमा कराने की बात कहते हुए कुछ वक्त मांगा है। बताया जा रहा है कि सातों कारोबारियों के यहां से कुल मिलाकर 5 करोड़ से ज्यादा की कर चोरी के खुलासे की संभावना है।

इन 7 फर्मों पर पड़े छापे

1- अमन इंटरप्राइजेज पतेरी

2- जेएलसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड नई बस्ती

3- आरआर स्टील फैब्रिकेटर नई बस्ती

4- होलकर कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर्स सतना

5- रज्जू पाण्डेय चित्रकूट

6- संदीप इंटरप्राइजेज अमरपाटन

7- पुष्पा कुशवाहा अमरपाटन

Published on:
31 May 2025 07:00 pm
Also Read
View All

अगली खबर