सतना

सतना में दिनदहाड़े युवक पर चली गोली, पूरे शहर में फैली सनसनी

Satna News: मध्यप्रदेश के सतना के धवारी इलाके में गोली चलने से हड़कंप मच गया।

less than 1 minute read
Mar 08, 2025

Satna News: मध्यप्रदेश के सतना जिले में इन दिनों आरोपियों के हौसलें बुलंद हैं। आए दिन गोलीबारी और चाकूबाजी के मामले सामने आते रहते हैं। शहर के धवारी इलाके में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब दिनदहाड़ एक युवक ने आरोपियों को गोली मार दी। आनन फानन सतना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार के बाद रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के धवारी इलाके में शनिवार की दोपहर करीब 3 बजे हितेश शुक्ला नाम के युवक ने दिन दहाड़े एक युवक पर गोली चला दी। घायल युवक की पहचान खूंथी निवासी शाहनवाज खान के रूप में हुई है। युवक को रीवा रेफर कर दिया गया है।

युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसके पेट से गोली निकाली गई, लेकिन युवक की बिगड़ती हालत देखते हुए डाक्टरों ने उसे फौरन रीवा मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है।गोली चलने की जानकारी लगते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और घटना स्थल का मौका मुआयना कर गोली मारने वाले आरोपी हितेश शुक्ला की तलाश में जुट गई है।

इन दोनों पर है आरोप

घायल शहनवाज ने बताया कि हितेश शुक्ला और अमर प्रकाश चौधरी सवार होकर आए और गोली चला दी। 2-3 दिन से गाली-गलौज कर रहे थे। हिंदू-मुस्लिम करने केस में फंसाने की धमकी दे रहे थे। दोनों लोगों से मेरा कोई विवाद नहीं था।

Published on:
08 Mar 2025 08:29 pm
Also Read
View All

अगली खबर