सवाई माधोपुर

करंट लगने से युवक की मौत, कृषि कार्य करने के दौरान हुआ हादसा, पिछले साल हुई थी शादी

चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के डिडायच गांव में कृषि कार्य करने के दौरान एक युवक के करंट लग गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया।

less than 1 minute read
पत्रिका फोटो

सवाई माधोपुर। चौथ का बरवाड़ा उपखंड क्षेत्र के डिडायच गांव में कृषि कार्य करने के दौरान एक युवक के करंट लग गया। जिससे वह गंभीर घायल हो गया। ग्रामीणों की सहायता से गंभीर अवस्था में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले को लेकर मृतक के पिता की ओर से पुलिस को रिपोर्ट दी है। बताया कि युवक खेत पर बाजरे की निदाई करने गया था।

ग्रामीण एवं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनीष बैरवा (25) पुत्र मांगीलाल बैरवा निवासी डिडायच जयपुर में होटल में काम करता था। दो दिन पहले ही वह अपने गांव आया था। मंगलवार सुबह करीब 9 बजे वह अपने खेत पर गया था। इस दौरान वह ट्रांसफार्मर के पास बिजली के तार के संपर्क में आ गया। इससे वह मौके पर ही गंभीर घायल हो गया। आसपास के लोगों ने उसे गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मृतक युवक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: रथ यात्रा के दौरान करंट की चपेट में आए कांवड़िए, 2 की दर्दनाक मौत, कई झुलसे; ग्रामीणों ने लगाया जाम

पिछले साल हुई थी शादी

परिवार जनों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक मनीष की पिछले साल मई में ही शादी हुई थी। ऐसे में मृतक के कोई भी संतान नहीं है। मृतक के एक भाई और है। इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

ये भी पढ़ें

दर्दनाक हादसा: सड़क पर बस का कर रहा था इंतजार, मौत बनकर आई कार

Published on:
23 Jul 2025 05:21 pm
Also Read
View All

अगली खबर