बारिश के चलते इन दिनों लटिया नाला उफान पर है। इसके बावजूद लोग लटिया नाले में नहाने को उतर रहे हैं।
सवाईमाधोपुर। बारिश के चलते इन दिनों लटिया नाला उफान पर है। इसके बावजूद लोग लटिया नाले में नहाने को उतर रहे हैं। शनिवार को लटिया नाले की तरफ गया एक चार वर्षीय बालक पानी के बहाव में बह गया। इस दौरान नाले में नहा रहे युवकों ने देखकर उसे पानी से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां बच्चे को मृत घोषित कर दिया। मृत बालक जुबेर खान (4) पुत्र जाकिर खान है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे के आसपास की बताई जा रही है। कुम्हार मोहल्ला निवासी बालक जुबेर घर से सामने दुकान की कहकर निकला था। अचानक लटिया नाले में आ रहे पानी के तेज बहाव में पैर फिसलने से बह गया और डूब गया।
कुछ देर बाद शव पानी के ऊपर आया तो कागजी मोहल्ला के पास लोगों ने पानी से बाहर निकाला। साथ ही पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कोतवाली थानाधिकारी हरलाल मीना एवं उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे को जिला अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
लटिया नाले के ऊपर से बन रहा एलिवेटेड रोड पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुआ था। यह एलिवेटेड रोड 70 करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर बनना था। इसका काम भी शुरू हो गया था। एलिवेटेड रोड के कार्य के चलते यहां खुदाई की गई मिट्टी भी लटिया नाले में डाल दी गई। इस दौरान सरकार बदल गई और यह काम बंद कर दिया गया। अब पिछले तीन साल से इसे रोड का निर्माण कार्य बंद पड़ा है। निर्माण के दौरान खोदी गई मिट्टी लटिया नाले में ही डालने से यह नाला बारिश के पिछले दो सीजन से ओवरफ्लो हो रहा है, जिससे यहां हादसे का अंदेशा बना हुआ है।