Sawai Madhopur News : चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बहने वाली गलवा नदी उफान पर चल रही है। इसी के चलते नाहरी गांव के पास गलवा नदी की रपट को पार करते समय तीन युवक बह गए। इनमें से आसपास के लोगों की सहायता से दो युवकों को तो बचा लिया गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण एक युवक बह गया।
सवाईमाधोपुर। चौथकाबरवाड़ा तहसील क्षेत्र में बहने वाली गलवा नदी उफान पर चल रही है। इसी के चलते नाहरी गांव के पास गलवा नदी की रपट को पार करते समय तीन युवक बह गए। इनमें से आसपास के लोगों की सहायता से दो युवकों को तो बचा लिया गया, लेकिन पानी ज्यादा होने के कारण एक युवक बह गया। इधर सूचना मिलने के साथ ही पुलिस प्रशासन तथा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तथा लापता युवक की तलाश करने में जुट गई। ऐसे में घंटों तलाश करने के बाद लापता युवक राहुल (17) पुत्र भागचंद वर्मा निवासी चौथ का बरवाड़ा का शव मिला।
जगमोदा गांव के आशाराम मीणा ने बताया कि सोमवार को दोपहर करीब 12:30 बजे वह नदी के पास अपने साथियों के साथ नहा रहा था। इस दौरान चौथ का बरवाड़ा के कपिल वर्मा, अभिषेक वर्मा एवं राहुल वर्मा तीनों रपट के ऊपर से गुजर रहे थे। ऐसे में तीनों रपटकर नदी में चले गए। युवकों को डूबता देख आशाराम ने उसके साथियों के साथ तेज बहाव में उतर कर कपिल एवं अभिषेक को तो बचा लिया, लेकिन राहुल पुत्र भागचंद वर्मा तेज बहाव में बह गया।
गलवा नदी के तेज बहाव में युवक के बहने की सूचना जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तो मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू टीम को बुलाया गया। रेस्क्यू टीम तथा ग्रामीणों की सहायता से युवक की तलाश की गई। ऐसे में करीब 4 घंटे की कड़ी में मशक्कत के बाद गलवा नदी से करीब 100 मीटर की दूरी पर युवक का शव मिला। इसका पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
चौथकाबरवाड़ा थाना प्रभारी हरभान सिंह ने बताया कि तीनों युवक किसी काम को लेकर पैदल नदी पार कर जा रहे थे। इसी बीच नदी का बहाव तेज होने के कारण बह गए। ऐसे में दो युवकों को बचा लिया तथा एक युवक की नदी में डूबने से मौत हो गई। मृतक युवक का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।