सवाई माधोपुर

राजस्थान के किसानों के लिए अच्छी खबर, 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं खरीदेगा FCI

इस बार गेहूं की बुवाई करने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसान ज्यादा मात्रा में गेहूं की बुवाई करें। उनको गेहूं का अच्छा बाजार मिले। इसके लिए सरकार ने...

2 min read

सवाईमाधोपुर। इस बार गेहूं की बुवाई करने वाले जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है। किसान ज्यादा मात्रा में गेहूं की बुवाई करें। उनको गेहूं का अच्छा बाजार मिले। इसके लिए सरकार ने अभी से गेहूं की खरीद की घोषणा की है। इसके लिए स्थानीय एफसीआई की ओर से तैयारियां शुरू की जा रही है। सहकारी समितियों के अलावा अगले वर्ष भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) गेहूं की खरीद करेगा।

एफसीआई की ओर से जिला मुख्यालय पर चकचैनपुरा स्थित अमरूद मण्डी या आलनपुर रोड पर कृषि उपज मण्डी पर खरीद केन्द्र बनाया जाएगा। इसके लिए एफसीआई के पास सरकारी आदेश आने के बाद ही निर्णय होगा। इसके अलावा खण्डार, बहरावण्डा व गंगापुरसिटी में केन्द्र बनाए जाएंगे। इस बार एफसीआई 2425 रुपए प्रति क्विंटल की दर से गेहूं की खरीद करेगा।

नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

केन्द्र सरकार की इस खरीद का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि उपज के मूल्य के लिए किसी अफसर व कर्मचारी के आगे चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। ऐसा सिस्टम बनाया गया है कि गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी।

किसानों को यह करना होगा

किसान किसी भी ई-मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टोकन पर तारीख व मंडी का नाम रहेगा। इसे दिखाकर संबंधित मंडी में गेहूं बेच सकते हैं। केन्द्र पर दो कर्मचारी तैनात रहेंगे। वे नि:शुल्क पंजीयन करेंगे। माना जा रहा है कि मार्च या अप्रेल में पंजीयन शुरू हो जाएगा।

पिछले साल 125 रुपए मिला था अतिरिक्त बोनस

पिछली बार राजस्थान सरकार ने प्रति क्विंटल 125 रुपए का अतिरिक्त बोनस दिया था। हालांकि राज्य सरकार ने अभी तक बोनस की घोषणा नहीं की है। लेकिन माना जा रहा है कि सरकार कम से कम 125 रुपए के बोनस की घोषणा कर देगी तो किसान का गेहूं 2550 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकेगा। बोनस की घोषणा ज्यादा होने पर ज्यादा दर पर गेहूं बिक सकता है।

इनका कहना है…

सरकार ने गेंहू की खरीद दर 2425 रुपए प्रति क्विंटल तय की है। किसान ई मित्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टोकन पर तारीख व मंडी का नाम रहेगा। इसे दिखाकर संबंधित मंडी में गेहूं बेच सकते हैं। गेहूं के बिकते ही किसान के बैंक खाते में 48 घंटे में राशि आ जाएगी।
-रूपसिंह मीणा, मैनेजर, एफसीआई, सवाईमाधोपुर

Also Read
View All

अगली खबर