सवाई माधोपुर

भारी बारिश से उफने नदी-नाले, मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम बरसात

Rain in Sawai Madhopur : सवाईमाधोपुर जिले में विगत 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। बुधवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहा। इस दौरान मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम, खण्डार तहसील में 220 एमएम व भाड़ौती में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई है।

less than 1 minute read

सवाईमाधोपुर। मौसम विभाग के अनुसार जारी अलर्ट के अनुसार पूरे जिले में विगत 24 घंटे में जमकर बरसात हुई। बुधवार रात 11 बजे से शुरू बारिश का दौर गुरुवार तक जारी रहा। इस दौरान मलारना डूंगर में सर्वाधिक 223 एमएम, खण्डार तहसील में 220 एमएम व भाड़ौती में 198 एमएम बारिश दर्ज की गई है। बारिश से एक ही रात में रीते पड़े खेत दरिया बन गए। एनिकट, तालाब लबालब भर गए।

मलारना डूंगर क्षेत्र के मलारना चौड़ के सभी पांच तालाबों में पानी की आवक हुई। यहां एक ही रात में सूखी पड़ी मोरेल व निगोह नदी भी उफान पर बहने लगी। मानोली के सर ( तालाब ) भरने से बारिश का पानी अब भाड़ौती-मथुरा मेगा हाइवे से टकरा रहा है।

मानोली बैरवा टापरों के कई घरों में पानी भरने की स्थिति बनी है। वहीं अधिक बारिश से खंडार क्षेत्र में हलवाड़ा खाड़ नाला और गिलाई सागर बांध में भी उफान आ गया और सड़क पर बनी रपट पर बहने लगा।

इस दौरान दोनों तरफ के वाहन ठहर गए। यहां बाइक पर बैठकर सडक़ पार निकलने की कोशिश कर रहे तीन युवक बह गए। आसपास के युवकों ने चीख-पुकार सुनकर इन्हें बहने से बचाया और पानी से सुरक्षित बाहर निकाला।

Published on:
01 Aug 2024 08:36 pm
Also Read
View All
Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

अगली खबर