सवाई माधोपुर

सवाईमाधोपुर में भारी बारिश जनजीवन ठप, मध्यप्रदेश से संपर्क कटा, बनास का जल स्तर बढ़ने से कई गांव बने टापू

Heavy Rain In Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया।

3 min read
भारी बारिश के चलते लगातार बढ़ रहा बनास नदी में जल स्तर। फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Sawai Madhopur: सवाईमाधोपुर जिले में भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव हो गया। रेलवे स्टेशन पर पटरियां जलमग्न हो गई। वहीं बोदल पुलिया टूटने से सवाईमाधोपुर से खण्डार का संपर्क कट गया।

बनास नदी की ओलवाड़ा रपट पर पानी आने से मलारना स्टेशन से सवाईमाधोपुर को जाने वाला मार्ग बंद रहा। बनास नदी की भूरी पहाड़ी रपट पर सपोटरा से सवाईमाधोपुर का मार्ग भी बंद रहा। वहीं, बनास नदी में लगातार जल स्तर बढ़ने से श्यामोली कांटड़ा सहित कई गांव टापू ​बन गए है। टापू पर दर्जनों किसान परिवार फंसे हुए है। जिन्हें बचाने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें

राजस्थान के धौलपुर में चंबल के पानी से ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा, सेना बुलाई; कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्त

रेलवे ट्रैक पर भरा पानी, प्रभावित रहा रेल यातायात

सवाईमाधोपुर जिला मुख्यालय व आसपास के क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश का असर बुधवार को रेल यातायात पर भी देखने को मिला। भारी बारिश के कारण स्थानीय रेलवे स्टेशन और आसपास के रेलवे स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया और पटरियां पानी में डूब गई। इसके चलते कई ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन पर पहुंची। ऐसे में यात्रियों को घंटों तक स्टेशन पर इंतजार करना पड़ा।

ये ट्रेन रहीं प्रभावित

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि बारिश के कारण रेलवे ट्रैक पर पानी भरने से जनशताब्दी एक्सप्रेस (12959), बान्द्रा जयपुर सुपरफास्ट (12979), मुन्नरगुढी एक्सप्रेस (22674) आदि कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से करीब तीन से चार घंटे की देरी से सवाईमाधोपुर पहुंची। इसके अलावा स्वर्ण मंदिर मेल (12903) करीब दो घंटे की देरी से स्थानीय रेलवे स्टेशन पर पहुंची। इसी प्रकार हनुमानगढ एक्सप्रेस व जयपुर बनाया पैसेंजर ट्रेन भी सुबह ग्यारह बजे तक देवपुरा रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही।

उफान पर रहा लटिया नाला

रातभर से बारिश के लगातार होने से पुराने शहर का लटिया नाला एवं तटीय क्षेत्रों में रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक जलभराव की स्थिति बनी रही। रणथंभौर रोड, मिर्जा मोहल्ला, रैगर मोहल्ला, अंसारी मोहल्ला, जामा मस्जिद, मुख्य बाजार एवं बोदल पुलिया आदि क्षेत्रों में आमजन जलभराव से परेशान रहा।

बोदल पुलिया हुई क्षतिग्रस्त

खंडार क्षेत्र के मानसरोवर बांध से अतिरिक्त जल बहाव के कारण बोदल पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। यह पुलिया पूरी तरह जल के तेज बहाव में कट जाने से खंडार और सवाईमाधोपुर आने जाने वाले लोग अटके रह गए। भारी बारिश के दौरान सिविल डिफेंस व एसडीआरएफ टीमों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर संजय शर्मा, उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह, यूआईटी तहसीलदार विनोद शर्मा एवं नगर परिषद आयुक्त नरसी मीणा के नेतृत्व में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।

स्कूलों में आज भी छुट्टी

जिले के समस्त राजकीय/निजी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 1 से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए 30 एवं 31 जुलाई का दो दिवसीय अवकाश पहले से ही घोषित किया था।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर, स्मार्ट मीटर सब्सिडी व्यवस्था में बड़ा बदलाव, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Also Read
View All

अगली खबर