सवाई माधोपुर

टोल मांगने पर विधायक के समर्थकों ने की तोड़फोड़, मारपीट, वीडियो वायरल

लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित भाड़ौती टोल नाके पर रविवार दोपहर खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने टोल मांगने पर केबिन में जमकर तोड़फोड़ की।

2 min read

सवाईमाधोपुर/भाड़ौती। लालसोट-कोटा मेगा हाईवे स्थित भाड़ौती टोल नाके पर रविवार दोपहर खंडार विधायक जितेंद्र गोठवाल के समर्थकों ने टोल मांगने पर केबिन में जमकर तोड़फोड़ की। आगे चल रहे विधायक गोठवाल ने पहुंचकर बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन मामला नहीं सुलझा और समर्थकों और टोलकर्मियों के बीच मारपीट हो गई। इससे दो टोलकर्मी रमेश मीना (30) एवं धर्मेंद्र राजावत (38)को गंभीर चोटें आई हैं।

विधायक पक्ष की ओर से भी उनके भाई अर्जुनलाल गोठवाल एवं इनके ड्राइवर रमेशचंद को भी चोट आने की बात कही जा रही है। इन्हें सवाईमाधोपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मलारना डूंगर थानाधिकारी जितेंद्र सोलंकी एवं बौंली थाना प्रभारी राधारमण गुप्ता, बौंली चौकी मुरारी लाल व पुलिस जाप्ता पहुंचा। अभी दोनों ओर से ही मामला दर्ज नहीं कराया गया है।

जानकारी के अनुसार खंडार विधायक का काफिला भाड़ौती टोल नाके से निकल रहा था। इस दौरान विधायक की गाड़ी तो आगे निकल गई, लेकिन काफिले में शामिल अन्य गाड़ियों को रोक लिया गया। टोलकर्मियों ने टोल मांगा। जिस पर विधायक समर्थक भड़क गए।

इनका कहना है…

विधायक के समर्थक एवं उनके नजदीकी रिश्तेदार कार में सवार होकर आए, जिसमें दो महिलाएं भी थी। इन्होंने टोल रसीद नहीं कटवाने को लेकर मारपीट की। इस संबंध में हमने अधिकारियों को फुटेज भेज दिए हैं। उनके आदेश पर ही शिकायत दर्ज करवाई जाएगी।

लेखराज चौधरी, सुपरवाइजर, भाड़ौती टोल

मैं दोपहर में सवाईमाधोपुर कार्यालय में जनसुनवाई कर रहा था। इस बीच पता लगा कि भाड़ौती टोल पर पत्नी, बच्चे व भतीजे सहित परिवार के लोग आ रहे थे। टोल पर कुछ लोगों ने यह कमेंट किया कि यह जितेंद्र गोठवाल की गाड़ी है। यह बजरी खनन पर विधानसभा में बहुत बोलता है।

मेरे ड्राइवर और परिजन ने विरोध किया तो उनके साथ अभद्रता व मारपीट की। मेरे पास फोन आया तो कुछ कार्यकर्ता व मैं समझाइश के लिए गए तो उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की। मैं कार्यकर्ताओं को समझाइश कर साथ लेकर आया। हमारे दस कार्यकर्ताओं को चोट आई है।

जितेंद्र गोठवाल, विधायक खंडार

Published on:
04 May 2025 08:31 pm
Also Read
View All

अगली खबर