सवाई माधोपुर

गमछा बना मौत की वजह, थ्रेसर में आने से मजदूर की दर्दनाक मौत, मंजर देख हर कोई सिहर गया

मलारना डूंगर निकटवर्ती बाढ़ बरियारा गांव में गेहूं कटाई के दौरान एक मजदूर की थ्रेसर में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

less than 1 minute read

मलारना डूंगर (सवाईमाधोपुर)। निकटवर्ती बाढ़ बरियारा गांव में गेहूं कटाई के दौरान एक मजदूर की थ्रेसर में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मजदूर बाढ़ बरियारा गांव निवासी घनश्याम वैष्णव (45) है। वह परिवार में एकमात्र कमाने वाला था। मजदूरी कर बेटी तथा बहनों की जिम्मेदारी निभा रहा था। हादसे के बाद से गांव में सन्नाटा है। बेटी व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी की 15 साल पहले ही मौत हो चुकी है।

पुलिस के अनुसार घनश्याम गांव के ही भरतलाल मीणा के खेत पर थ्रेसर मशीन से गेहूं की कटाई करवाने गया था। रात डेढ़ बजे के लगभग अचानक उसके सिर पर बंधा गमछा थ्रेसर के रोलर में फंस गया। गमछे के साथ थ्रेसर ने उसे भी अंदर खींच लिया। अन्य मजदूरों के चिल्लाने की आवाज सुनकर चालक ने थ्रेसर मशीन बन्द की, लेकिन तब तक रोलर में फंस कर कटर तक पहुंचने से मजदूर की मौत हो गई।

इससे उसकी मौके पर मौत हो गई। हादसे का पता चलते ही ग्रामीण रात को ही घटना स्थल पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव को थ्रेसर से बाहर निकाला। यह मंजर देख हर कोई सिहर गया। पुलिस ने शव कब्जे में कर मलारना चौड़ सीएचसी पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

ट्रैक्टर व थ्रेसर जब्त

थ्रेसर व ट्रैक्टर जब्त कर लिया है। अभी तक किसी ने रिपोर्ट नहीं दी है। यह हादसा थ्रेसर चालक की लापरवाही है। नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।
जितेंद्र कुमार सोलंकी, थानाधिकारी, मलारना डूंगर

Updated on:
11 Apr 2025 05:53 pm
Published on:
11 Apr 2025 05:52 pm
Also Read
View All
Rajasthan: राजस्थान में जिंदा जल गईं दो सगी बहनें, शव देखकर माता-पिता का कलेजा फटा, परिवार में कोहराम

Cheetah Corridor : रणथम्भौर से मुकुंदरा तक बनेगा चीता कॉरिडोर, राजस्थान में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म में आएगा बड़ा बूम

Unique Love Story: प्यार ने तोड़ी सरहदों की दीवार, राजस्थान का दुल्हा वियतनाम से लाएगा दुल्हनिया; ऐसे शुरू हुई थी लव स्टोरी

राजस्थान में अनोखी घटना, बारात की बस में घमासान, सीट पर बैठने के लिए बाराती ने कर दिया बाराती का मर्डर, दूल्हा बोला…

Indian Railways: जयपुर से इस शहर के लिए मेमू ट्रेन चलाने की मांग, चले तो हजारों यात्रियों को मिले लाभ

अगली खबर