10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bundi News : गेहूं निकलाते समय थ्रेसर में फंसी चुन्नी, दम घुटने से युवती की मौत

बूंदी के दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के गांव खोड़ी में बुधवार दोपहर को खेत पर थ्रेसर से गेहूं निकलाते समय एक युवती की चुन्नी थ्रेसर की फैल बेल्ट में फंस गई, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
Thresher Machine Accident

हिण्डोली(बूंदी)। दबलाना थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सांवतगढ़ के गांव खोड़ी में बुधवार दोपहर को खेत पर थ्रेसर से गेहूं निकलाते समय एक युवती की चुन्नी थ्रेसर की फैल बेल्ट में फंस गई, जिससे युवती की मौके पर मौत हो गई।

दबलाना थाने के एएसआई ही रघुराज सिंह ने बताया कि खोड़ी निवासी रिंकू बाई (20) दोपहर को उसके काका के पुत्र व मौसी के साथ खेत पर गेहूं निकलवाने गई हुई थी। गेहूं की फसल निकलवाते समय वह तगारी से गेहूं भर रही थी।

अचानक गले में लटकी चुन्नी हवा से थ्रेसर की फैन बेल्ट में फंस गई, जिससे उसका गला घुट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। टना की जानकारी पर मौके पर मौजूद लोग हक्के बक्के रह गए। उन्होंने दबलाना पुलिस को सूचना दी, जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची।

युवती के शव को लेकर बूंदी चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंची। पुलिस ने बताया कि मृतका के शव का का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

यह भी पढ़ें : गेहूं निकालते समय युवक की थ्रेसर में आने से मौत, बॉडी के कई टुकड़े हुए, एक साल पहले हुई थी शादी