सवाई माधोपुर

आधी रात को मंत्री डॉ. किरोड़ी ने पकड़वाए अवैध बजरी से भरे वाहन, बजरी माफिया में मचा हड़कंप

मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने अवैध रूप से बजरी परिवहन का खुला खेल पकड़ा है। मंत्री मीणा शनिवार रात करीब 12 बजे कोटा-लालसोट मेगा हाइवे स्थित भाड़ौती पुलिस चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर रसूलपुरा गांव पहुंचे।

less than 1 minute read

मलारना डूंगर (सवाईमाधोपुर)। स्थानीय विधायक एवं कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीना ने अवैध रूप से बजरी परिवहन का खुला खेल पकड़ा है। मंत्री मीणा शनिवार रात करीब 12 बजे कोटा-लालसोट मेगा हाइवे स्थित भाड़ौती पुलिस चौकी से डेढ़ किलोमीटर दूर रसूलपुरा गांव पहुंचे। यहां उन्हें सड़क किनारे अवैध बजरी से भरे आधा दर्जन डंपर, ट्रक व ट्रेलर खड़े मिले।

कार्यकर्ताओं के काफिले के साथ चल रहे मंत्री ने बजरी से भरे इन वाहनों को पकड़ लिया। मंत्री मीना ने अवैध बजरी परिवहन की सूचना तुरंत जिला पुलिस अधीक्षक को दी। सूचना लगते ही जिले का पुलिस तंत्र सक्रिय हो गया। आधी रात को ही पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी सहित स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मंत्री की ओर से पकड़े गए अवैध बजरी के वाहनों को कब्जे में लेकर थाने पहुंचाया।

उधर, हाईवे पर मंत्री की ओर से कार्रवाई की भनक लगते ही बजरी माफिया में हड़कम्प मच गया। इलाके की अलग-अलग सड़कों पर दर्जनों डंपर चालक बजरी खाली कर भाग गए। एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि रात में मंत्री ने उन्हें अवैध परिवहन की सूचना दी थी। इसके बाद तुरंत पुलिस जाप्ते के साथ बजरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई की गई।

Also Read
View All

अगली खबर