सवाई माधोपुर

राजस्थान में यहां रातों-रात मजदूर के हाथ लगा कुबेर का खजाना! गूगल भी नहीं गिन पा रहा पैसा

राजस्थान में बिहार से आए एक मजदूर के खाते में इतना अधिक पैसा आ गया कि वह गिनती ही नहीं कर पा रहा है। खाते में इतना पैसा आने के बाद खुश होने के साथ डरा हुआ भी है।

2 min read
मजदूर और उसके खाते में आई राशि (फोटो-पत्रिका)

गंगापुरसिटी। दिन-रात मेहनत मजदूरी कर मुश्किल से कुछ सौ रुपए कमाने वाले एक मजदूर के हाथ एकाएक कुबेर का खजाना हाथ लग गया। हालांकि, अब रातों-रात खरबपति बना मजदूर द्वंद में है कि खुशियां मनाए या दुख जाहिर करे। मजदूरी करने वाले बिहार के जमुई जिला के अर्सर गांव निवासी टेनी मांझी ने दैनिक खर्च के लिए मोबाइल एप पर बैलेंस चेक किया तो उसमें इतनी राशि जमा मिली कि उसको गिनी ही नहीं गई।

जब उसने साथ काम करने वाले मजदूरों को बताया तो यह राशि 37 डिजिट में मिली। मजेदार बात तो यह है कि 1001356000000000500100235600000028884 राशि की गणना को लेकर गूगल भी कोई उत्तर नहीं दे पा रहा है।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

निर्माणाधीन जिला अस्पताल में कर रहा मजदूरी

दरअसल, डिबस्या रोड पर जिला अस्पताल के निर्माणाधीन भवन में मजदूरी (प्लंबिंग) के लिए करीब एक पखवाड़ा पहले आए टेनी मांझी ने करीब सप्ताहभर पहले कोटेक महिन्द्रा बैंक के मुम्बई शाखा स्थित खाते में बैलेंस चेक किया (मुम्बई में मजदूरी के दौरान खाता खुलवाया), तो खाते में खरबों रुपए की राशि मिली। जबकि उसके खाते में कुछ सौ रुपए ही जमा थे। इस पर वह पशोपेश में पड़ गया।

तकनीकी त्रुटि की आशंका

इतना पैसा देखने के बाद एक बार तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा, लेकिन वह डर भी गया। यह बात उसने साथी मजदूरों व परिजनों को भी बताई। हालांकि सब ने कहा कि किसी तकनीकी त्रुटि के चलते यह राशि उसके खाते में आ गई है, जो बैंक की ओर से वापस निकाल ली जाएगी।

वीडियो वायरल

लेकिन गत दिवस तक खाते में राशि दर्शाने पर उसने अन्य लोगों को भी बताया। इस पर यह पूरा वाकया वायरल हो गया। टेनी मांझी के अनुसार उससे बैंक या किसी अन्य एजेंसी ने सम्पर्क नहीं किया है। हालांकि अभी तक युवक के दावे के संबंध में कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

कोई शिकायत कराएगा तो जांच की जाएगी

हमारे पास जानकारी नहीं आई है। हमें कोई शिकायत करेगा तो हम इसकी जांच करवाएंगे कि यह कहां से पैसा आया है, लेकिन सबसे पहले वह इसकी बैंक में जाकर शिकायत करे, संबंधित बैंक इसकी जांच करेगा। -प्रदीप गुप्ता, लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर

ये भी पढ़ें

अब ऑनलाइन होगा राजस्थान के हर राजस्व गांव का रिकॉर्ड, जानिए इससे आपको क्या लाभ होगा

Updated on:
06 Aug 2025 08:05 am
Published on:
06 Aug 2025 07:04 am
Also Read
View All

अगली खबर