सवाई माधोपुर

राजस्थान के 25 जिलों से जूलीफ्लोरा हटाने की कवायद अधर में, 60 हजार हेक्टेयर जमीन पर गहराता खतरा

वर्ष 2010-11 में प्रदेश के 25 जिलों से जूलीफ्लोरा हटाने की योजना बनी थी। कुछ क्षेत्रों में काम शुरू भी हुआ, लेकिन बजट की कमी से योजना ठप हो गई। इससे जंगली बबूल का दायरा लगातार बढ़ रहा है।

less than 1 minute read
बढ़ता गया जंगली बबूल का साम्राज्य (फोटो- पत्रिका)

सवाईमाधोपुर: रणथम्भौर सहित प्रदेश के अन्य अभयारण्यों और रेगिस्तानी क्षेत्र से जूली फ्लोरा को हटाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार की ओर से वर्ष 2010-11 में प्रयास शुरू किए गए थे। वन विभाग ने केंद्र सरकार को 25 जिलों से जूली फ्लोरा को हटाने के लिए प्रस्ताव भेजा था।


बता दें कि कुछ जिलों में जूली फ्लोरा को हटाने और ग्रासलैंड विकसित करने का काम भी शुरू किया गया था। लेकिन बाद में वित्त की कमी के कारण मामला अटक गया। इससे प्रदेश में जंगली बबूल का साम्राज्य बढ़ता गया।

ये भी पढ़ें

राजस्थान: बाघों के घर रणथम्भौर में फैल रहा ‘वनस्पति कैंसर’, जूली फ्लोरा बना जल, जमीन और जंगल के लिए चुनौती


इन जिलों को किया गया था शामिल


वन विभाग के अनुसार, पूर्व में केंद्र सरकार को भेजे गए प्रस्ताव में सवाईमाधोपुर, करौली, कोटा, बूंदी, बाडमेर, सीकर, भरतपुर, धौलपुर, जैसलमेर, अलवर, टोंक, डूंगरपुर, सिरोही, अजमेर, ब्यावर, किशनगढ़, उदयपुर, पाली और जयपुर जिलों को शामिल किया गया था।


इतना ही काम हो पाया


इसके लिए विभाग की ओर से कुल 954 करोड़ को बजट मांगा गया था। जूली फ्लोरा को हटाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से चरणबद्ध तरीके से बजट जारी किया गया। इस दौरान अजमेर में 2500 हेक्टयर, कोटा के मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिजर्व में दो वर्ग किमी क्षेत्र से, अलवर में 159 हेक्टयर, सवाईमाधोपुर में 600 हेक्टयर, टोंक में 400 हेक्टयर, बूंदी के रामगढ़ विषधारी टाइगर रिजर्व 200 हेक्टयर क्षेत्र से जूली फ्लोरा हटाया गया। लेकिन निरंतर बजट नहीं मिलने से यह मामला लटक गया।


जूलीफ्लोरा को हटाने का काम विगत कई साल से रणथम्भौर टाइगर रिजर्व में किया जा रहा है। लेकिन कभी इसकी जड़ें रह जाती हैं तो कभी इसके बीज जमीन पर पड़े रह जाते हैं। इसके लिए सतत बजट की जरूरत है। साथ ही इसे हटाने के लिए जूलीफ्लोरा का लगातार उन्मूलन करना भी जरूरी है।
-अरुण शर्मा, डीसीएफ, अरण्य भवन, जयपुर

ये भी पढ़ें

चरागाह भूमि में होगा पौधरोपण, बबूल हटाने का कार्य जारी

Published on:
24 Jul 2025 12:20 pm
Also Read
View All

अगली खबर