सवाई माधोपुर

रणथम्भौर बाघ परियोजना के लिए नई तैयारी, सिर्फ कैंटर के लिए आदेश जारी

Ranthambore Tiger Project News : रणथम्भौर बाघ परियोजना में पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए नए वाहन लगाने की प्रक्रिया वन विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। रणथम्भौर में पुराने के स्थान पर नए कैंटर लगेंगे।

less than 1 minute read

Ranthambore Tiger Project News : रणथम्भौर बाघ परियोजना में पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए नए वाहन लगाने की प्रक्रिया वन विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। हालांकि वन विभाग की ओर से पहले चरण में केवल पुराने कैंटरों को बदला जाएगा और इनके स्थान पर नए कैंटर लगाए जाएंगे।

इच्छुक आवेदकों की सूची जारी

इच्छुक आवेदकों की सूची भी जारी की गई है। इस संबंध में वर्तमान में विभाग की ओर से रणथम्भौर बाघ परियोजना के विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में अब रणथम्भौर में जल्द ही आगामी सीजन में नए पर्यटन वाहन देखने को मिल सकते हैं।

केवल कैंटरों के लिए जारी किए आदेश

वन अधिकारियों ने बताया कि आगामी सत्र को लेकर फिलहाल विभाग की ओर से केवल कैंटर पर्यटन वाहनों को बदलने को लेकर यह प्रक्रिया अपनाई गई है। इसमें विभाग की ओर से रणथम्भौर बाघ परियोजना के आसपास बसे गांवों के विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें से 12 आवेदकों का चयन कर लिया गया है और तीन प्रतीक्षा सूची में हैं।

अभी कुछ फाइनल नहीं

फिलहाल केवल कैंटर के संबंध में यह प्रक्रिया अपनाई गई है। जिप्सी के विकल्प की तलाश की जा रही है। कुछ वाहनों को चिह्नित किया गया है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं है।
प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर

Updated on:
02 Feb 2025 09:29 am
Published on:
02 Feb 2025 09:22 am
Also Read
View All

अगली खबर