Ranthambore Tiger Project News : रणथम्भौर बाघ परियोजना में पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए नए वाहन लगाने की प्रक्रिया वन विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। रणथम्भौर में पुराने के स्थान पर नए कैंटर लगेंगे।
Ranthambore Tiger Project News : रणथम्भौर बाघ परियोजना में पर्यटकों के पार्क भ्रमण के लिए नए वाहन लगाने की प्रक्रिया वन विभाग की ओर से शुरू कर दी गई है। हालांकि वन विभाग की ओर से पहले चरण में केवल पुराने कैंटरों को बदला जाएगा और इनके स्थान पर नए कैंटर लगाए जाएंगे।
इच्छुक आवेदकों की सूची भी जारी की गई है। इस संबंध में वर्तमान में विभाग की ओर से रणथम्भौर बाघ परियोजना के विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी गई है। ऐसे में अब रणथम्भौर में जल्द ही आगामी सीजन में नए पर्यटन वाहन देखने को मिल सकते हैं।
वन अधिकारियों ने बताया कि आगामी सत्र को लेकर फिलहाल विभाग की ओर से केवल कैंटर पर्यटन वाहनों को बदलने को लेकर यह प्रक्रिया अपनाई गई है। इसमें विभाग की ओर से रणथम्भौर बाघ परियोजना के आसपास बसे गांवों के विस्थापित परिवारों को प्राथमिकता दी जा रही है। इनमें से 12 आवेदकों का चयन कर लिया गया है और तीन प्रतीक्षा सूची में हैं।
फिलहाल केवल कैंटर के संबंध में यह प्रक्रिया अपनाई गई है। जिप्सी के विकल्प की तलाश की जा रही है। कुछ वाहनों को चिह्नित किया गया है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं है।
प्रमोद कुमार धाकड़, उपवन संरक्षक (पर्यटन), रणथम्भौर बाघ परियोजना, सवाईमाधोपुर