सवाई माधोपुर

Sawai Madhopur News: बजरी माफियाओं का आतंक, गश्त कर रहे पुलिस वाहन को ट्रैक्टर से मारी टक्कर, सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित

सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफियाओं का दुस्साहस देखने को मिला है। माफियाओं ने पुलिस वाहन को ट्रॉली से टक्कर मार दिया।

less than 1 minute read
ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

सवाई माधोपुर: चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला रविवार रात है, जब बनास नदी में अवैध बजरी परिवहन की सूचना पर कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस की 112 गश्ती कार पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, हालांकि, गनीमत रही कि कार में सवार सभी पुलिसकर्मी सुरक्षित बच गए।


जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले इसी इलाके में हुई कार्रवाई के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी। इस पर थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया था। बावजूद इसके अवैध बजरी खनन थमने का नाम नहीं ले रहा।


ग्रामीणों ने क्या बताया


ग्रामीणों से मिली सूचना के अनुसार, शिवाड़ की ओर से पुलिस की 112 कार बनास नदी पर पहुंची। जहां बड़ी संख्या में ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से बजरी भरी जा रही थी। इसी दौरान पीछा करते हुए एक ट्रॉली अनियंत्रित होकर पुलिस की गाड़ी पर पलट गई। पुलिसकर्मी अपनी क्षतिग्रस्त कार को लेकर वापस शिवाड़ लौटे और दूसरी गाड़ी से जब दोबारा मौके पर पहुंचे तो माफियाओं ने ट्रॉली को सीधा कर मौके से भगा दिया और उसे पुलिस चौकी तक नहीं पहुंचने दिया।


क्या है ग्रामीणों का आरोप


ग्रामीणों का आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मी बजरी निकालने की एवज में माफियाओं से ‘एंट्री’ लेते हैं और जब कोई ‘एंट्री’ नहीं देता तो उसके खिलाफ कार्रवाई होती है। हालांकि, पुलिस इन सभी आरोपों से इंकार कर रही है। चौथ का बरवाड़ा थाना प्रभारी हीरालाल ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जानकारी में ट्रॉली के गाड़ी से टकराने का कारण रास्ते का सकरा होना बताया गया है।

Published on:
16 Jun 2025 07:49 am
Also Read
View All

अगली खबर